अनलॉक-1 : ज्वेलरी सहित कई दुकानें खुलीं, पर चमक अभी फीकी
सरकार की ओर से मिली अनुमति के बाद रांची के ज्यादातर बाजार मंगलवार से खुल गए हैं। ज्वेलरी, घड़ी, एसी, टीवी, फ्रीज, कूलर, मोबाइल, बर्तन आदि की दुकानें मंगलवार से खुल गयीं। इन दुकानों में सुबह में...
Abhishek Kumar रांची। संवाददाता, Tue, 2 June 2020 03:42 PM
Share
सरकार की ओर से मिली अनुमति के बाद रांची के ज्यादातर बाजार मंगलवार से खुल गए हैं। ज्वेलरी, घड़ी, एसी, टीवी, फ्रीज, कूलर, मोबाइल, बर्तन आदि की दुकानें मंगलवार से खुल गयीं। इन दुकानों में सुबह में कर्मचारी सफाई करते देखे गए, क्योंकि सभी दुकानें दो महीने से ज्यादा से बंद थीं। लगभग सभी दुकानों में सैनेटाइजर और फेस मास्क की व्यवस्था की गई है।
बिना मास्क पहने ग्राहकों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इस समय सिर्फ एसी, कूलर और मोबाइल दुकानों में ही ग्राहक दिख रहे हैं। बर्तन और घड़ी की दुकान में ग्राहक इक्के-दुक्के ही आ रहे हैं। दुकानदारों को उम्मीद है कि आने वाले समय में ग्राहकों की भीड़ होगी और बाजार पहले कह तरह ही गुलजार हो पाएगा। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दुकानदार सावधानी भी बरत रहे हैं।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।