Hindi Newsझारखंड न्यूज़Two PLFI militants arrested from Lodhama forest of Khunti

खूंटी के लोधमा जंगल से PLFI के 2 उग्रवादी गिरफ्तार

झारखंड के खूंटी जिले में पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के 2 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

लाइव हिन्दुस्तान खूंटीTue, 15 Aug 2023 01:20 PM
share Share

झारखंड के खूंटी जिले में पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के 2 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को खूंटी के लोधमा जंगल में पुलिस ने पीएलएफआई के 2 उग्रवादियों को पकड़ा। बताया जाता है कि पुलिस की तरफ से 2 राउंड फायरिंग भी की गई। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खूंटी पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है। गौरतलब है कि कल देर शाम पश्चिमी सिहंभूम के तुम्बाहाका जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए थे। 

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक खूंटी जिला के कर्रा थानाक्षेत्र अंतर्गत लोधमा जंगल में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 2 उग्रवादियों को पकड़ने में कामयाबी पाई। बताया जाता है कि जब पुलिस ने इलाके की घेराबंदी को तो उग्रवादी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर 2 उग्रवादियों को पकड़ा।  

श्रवण दास दस्ता के 2 उग्रवादी धराए
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के श्रवण दास दस्ता के सदस्य इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं और लोधमा जंगल में इसकी योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम लोधमा स्थित जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए गई। वहां नक्सली दिखे तो जवानों ने 2 राउंड फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुन उग्रवादी भागने लगे। पुलिस ने उग्रवादियों का पीछा किया और 2 लोगों को पकड़ा। उनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। इसी मई महीने में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पकड़ा गया था। 

पिछले 4 दिनों में 3 जवान शहीद हुए
गौरतलब है कि पिछले 4 दिनों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को नुकसान उठाना पड़ा था। 11 अगस्त को पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थानाक्षेत्र अंतर्गत जंगल में माओवादी मिहिर बेसरा के दस्ते के साथ मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ जवान सुशांत खंटिया शहीद हो गए वहीं सोमवार की देर शाम मिहिर बेसरा दस्ते के साथ ही पश्चिमी सिंहभूम के तुम्बाहाका जंगल इलाके में मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के 2 जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार शामिल हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें