Hindi Newsझारखंड न्यूज़Truck returning to home from son home two and a half km away crushed by truck

ढाई किमी दूर बेटे के घर से भोजन लेकर लौट रही मां को ट्रक ने रौंद डाला 

कृषि बाजार समिति एफसीआई गोदाम के समीप सोमवार की दोपहर तीन बजे  ट्रक ने मालती प्रमाणिक (65 वर्ष) को रौंद दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। महिला ढाई किलोमीटर दूर छोटे बेटे के घर से...

rupesh बोकारो प्रतिनिधि, Tue, 3 Nov 2020 05:50 PM
share Share

कृषि बाजार समिति एफसीआई गोदाम के समीप सोमवार की दोपहर तीन बजे  ट्रक ने मालती प्रमाणिक (65 वर्ष) को रौंद दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। महिला ढाई किलोमीटर दूर छोटे बेटे के घर से पैदल भोजन लेकर अपने घर आ रही थीं। 

घटना की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग सड़क जाम कर बैठ गए। मुआवजा सहित चालक पर कार्रवाई की मांग की। पूर्व वार्ड पार्षद और पुलिस के पहुंचने के बाद लोग शांत हुए। महिला के तीन बेटे हैं।तीनों अलग- अलग जगह पर भाड़े के घर में रहते हैं। महिला दोपहर में आईटीआई मोड़ के समीप बेटे के घर से दोपहर का खाना लेकर लौट रही थीं। रोड क्रॉसिंग के दौरान वह ट्रक के पहिए के नीचे दब गई। 

तीनों बेटे पर भारी थी मां: मालती को तीन टाइम का खाना देने के लिए तीनों बेटों ने बंटवारा कर दिया था। इधर, रिश्तेदारों ने बताया कि जिस उम्र में दो कदम चलना मुश्किल होता है, वहां महिला कोसों दूर बेटे के घर से भोजन लाने को विवश थी। नहीं जाने पर भूखे रहना पड़ता था।   

अगला लेखऐप पर पढ़ें