Hindi Newsझारखंड न्यूज़Today ED will interrogate 2 former DSP in illegal mining case in Sahibganj

पंकज मिश्रा से जुड़े अवैध खनन केस में आज 2 पूर्व DSP से ED की पूछताछ

सोमवार को रांची के ईडी कार्यालय में रिटायर्ड डीएसपी व पूर्व में साहिबगंज में पदस्थापित रहे अफसर यज्ञनारायण तिवारी से पूछताछ होगी। पहली बार समन पर तिवारी ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए थे।

Suraj Thakur मुख्य संवाददाता, रांचीMon, 20 March 2023 06:08 AM
share Share

साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन से जुड़े केस में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा के सहयोगियों पर ईडी का शिकंजा कस रहा है। इसी कड़ी में पंकज के सहयोगी के तौर पर पुलिस अफसरों की भूमिका पर जांच तेज हो गई है।

रांची स्थित ईडी कार्यालय में होगी पूछताछ
सोमवार को रांची के ईडी कार्यालय में रिटायर्ड डीएसपी व पूर्व में साहिबगंज में पदस्थापित रहे अफसर यज्ञनारायण तिवारी से पूछताछ होगी। पहली बार समन पर तिवारी ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए थे। ऐसे में ईडी ने उन्हें दोबारा 20 मार्च को तलब किया है। पंकज से न्यायिक हिरासत में मुलाकात व फोन पर बातचीत के मामले में डीएसपी प्रमोद मिश्रा, राजेंद्र दुबे, इंजीनियर एन रजक से पूछताछ हो चुकी है। वहीं इस मामले में चंदन यादव और सूरज पंडित के खिलाफ वारंट लिया गया है।

जांच में सहयोग नहीं करने पर वारंट जारी
दोनों ने ईडी को जांच में सहयोग नहीं किया था। सूरज व चंदन के छह मोबाइल नंबरों के जरिए ही पंकज मिश्रा ने कई लोगों से न्यायिक हिरासत में रिम्स के पेईंग वार्ड में रहने के दौरान संपर्क साधा था।

बरियातू थाने के पूर्व दारोगा से भी पूछताछ
बरियातू थाने में पदस्थापित रहे 2012 बैच के दारोगा प्रयाग दास से भी ईडी सोमवार को पूछताछ करेगी। प्रयाग दास भी रिम्स में पंकज मिश्रा से पेईंग वार्ड में मुलाकात कर चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद ईडी ने प्रयाग को समन भेज कर सोमवार को बुलाया है। यज्ञनारायण की तरह ही प्रयाग पर भी पंकज मिश्रा से अवैध तरीके से मुलाकात के मामले में समन किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें