Hindi Newsझारखंड न्यूज़To check the result of JAC 11th board exam one has to visit the official website

विद्यार्थी यहां देख सकेंगे JAC 11वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, जानें कितने अंकों में होंगे पास

जैक बोर्ड द्वारा 17-20 अप्रैल के बीच ली गई 11वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मई के आखिरी सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि, अभी बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, रांचीTue, 2 May 2023 12:39 PM
share Share
Follow Us on

जैक बोर्ड द्वारा 17-20 अप्रैल के बीच ली गई 11वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मई के आखिरी सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि, अभी बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इतना स्पष्ट है कि विद्यार्थियों द्वारा ओएमआर शीट पर ली गई परीक्षा और स्कूल द्वार किए गए आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को जोड़कर परीक्षा परिणाम जारी होगा। परीक्षार्थी, आधिकारिक सूचना दिए जाने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में अपना परिणाम देख सकेंगे। 

क्रमांक संख्या और नाम से देखें रिजल्ट
11वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपने क्रमांक संख्या और नाम के आधार पर अपना-अपना परिणाम देख सकते हैं। गौरतलब है कि जैक बोर्ड ने 40 अंकों की परीक्षा ली थी। 10 अंक का आंतरिक मूल्यांकन किया गया। कुल 50 अंकों की परीक्षा में कितने अंक लाने पर पास माना जाएगा, कई विद्यार्थयों के मन में यह बड़ा सवाल है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जिन 5 विषयों की परीक्षा ली गई है, उनमें 4 विषयों में पास होना अनिवार्य होगा। प्रत्येक विषय में 50 में से 17 अंक लाने पर परीक्षार्थी पास होंगे। 

आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली गई 11वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम देखने के लिए परीक्षार्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। वहां स्क्रीन पर दिख रहे होमपेज पर जाकर रिसेंट अनाउंसमेंट सेक्शन खोलना होगा। यहां जैक 11वीं कक्षा रिजल्ट-2023 का लिंक मिलेगा। यहां जो सूचनाएं मांगी गई है उसे भरते ही स्कोर कार्ड सामने होगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें