झारखंड में कंझावला जैसा कांड, ट्रक चालक ने मजदूर को 1 किमी तक घसीटा; दर्दनाक मौत
टुंडी-गोविंदपुर मुख्य मार्ग बेहड़ा के समीप रविवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आकर मोटिया मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद युवक ट्रक में फंस गया, उसे घसीटते हुए ट्रक करीब एक किमी दूर तक ले गया।
टुंडी-गोविंदपुर मुख्य मार्ग बेहड़ा के समीप रविवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आकर मोटिया मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद युवक ट्रक में फंस गया, उसे घसीटते हुए ट्रक करीब एक किमी दूर तक ले गया। इससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जुटे और जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
हादसे के बाद ट्रक छोड़ भागा चालक
जानकारी के अनुसार बरवाटांड पंचायत पीपराटांड गांव निवासी मोटिया मजदूर विशाल उर्फ बुधा बास्की (29 वर्ष) काम करने महाराजगंज बाजार गया हुआ था। इसी दौरान टुंडी-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बेहड़ा गांव के पास सड़क पार करने के दौरान एलपी ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक की इतनी तेज रफ्तार थी कि युवक ट्रक के चक्का के पास लटक गया। चालक लोगों के भय से उसे लगभग एक किमी दूरी तक घसीटते हुए ले गया। इससे वह चक्का के नीचे आ गया एवं सिर के बल कुचला गया।
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया
हादसे के बाद बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो र्गई। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। सूचना मिलने पर टुंडी थानेदार शारदा रंजन पहुंचे एवं लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस की एक न सुनी और सड़क पर डटे रहे। इस दौरान मुख्य मार्ग में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
दिल्ली में युवती को कार से घसीटा था
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में ऐसा ही हादसा सामने आया था जहां कार सवार लोगों ने एक युवती को 12 किमी तक घसीटा। हादसे में अंजली नाम की युवती की दर्दनाक मौत हो गई। कार के साथ घिसने की वजह से लड़की के शरीर का पिछला हिस्सा और सिर बुरी तरह से घिस गया था। इस मामले में पुलिस ने 7 युवकों को हिरासत में लिया।