Hindi Newsझारखंड न्यूज़Surprise inspection of PDS shops in all districts of Jharkhand on the instructions of CM Hemant Soren

सीएम के निर्देश पर PDS दुकानों का ताबड़तोड़ निरीक्षण, सैकड़ों लाइसेंस कैंसिल; हड़कंप

सीएम के के निर्देश पर रविवार को जिला स्तर पर अधिकारियों ने राज्यभर की जनवितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। अनियमितता पाए जाने पर बड़ी संख्या में पीडीएस दुकानो लाइसेंस रद्द किए गए।

Suraj Thakur हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीMon, 13 March 2023 05:29 AM
share Share

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर रविवार को जिला स्तर पर अधिकारियों ने राज्यभर की जनवितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। अनियमितता पाए जाने पर अधिकारियों ने बड़ी संख्या में पीडीएस दुकानों के लाइसेंस रद्द किए। इतना ही नहीं, सैकड़ों लाइसेंस निलंबित भी किए गए।

किस जिले में कितनी दुकानों का औचक निरीक्षण
औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से राशन कार्ड, वितरण, अनाज उठाव, कार्डधारियों की संख्या, स्टॉक, मिलान पंजी एवं आधिकारिक दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई। जिलों से मिली सूचना के अनुसार, लोहरदगा में 63, गिरिडीह 56, पाकुड़ 66, सरायकेला-खरसावां में 39, हजारीबाग में 80, रामगढ़ में 46, देवघर में 40, धनबाद में 62, दुमका में 166, पलामू में 117, बोकारो में 78, गोड्डा में 94, साहिबगंज में 38, लातेहार में 36, सिमडेगा में 13, पश्चिमी सिंहभूम में 36, पूर्वी सिंहभूम में 55, गुमला में 53, रांची में 93, कोडरमा में 50, खूंटी में 51, चतरा में 65 जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। अधिकतर जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यान्न भंडारण, प्रबंधन, इन्वेंट्री प्रबंधन, आपूर्ति का समय पर वितरण, संबंधित सतर्कता समितियों से संबंधित सूचनाओं के उचित प्रदर्शन के संबंध में निर्देश जारी किए गए।

मुख्यमंत्री को मिली थी पीडीएस संचालकों की शिकायत
मुख्यमंत्री को राज्य में संचालित 25 हजार से अधिक जन वितरण प्रणाली की दुकान के संबंध में इस बात की जानकारी मिल रही थी कि सरकार द्वारा उपावंटित राशन सामग्री की मात्रा के अनुसार लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया जाता है। साथ ही, दुकान के प्रमुख स्थान पर सूचना पट्ट पर अनुज्ञप्ति संख्या, अनुज्ञप्तिधारी का नाम एवं पता, दुकान खुलने एवं बंद होने का समय, विभिन्न श्रेणी के कार्डधारी की संख्या, विभिन्न श्रेणी के कार्डधारी के लिए राशन की मात्रा एवं दर, स्टॉक का वितरण आदि प्रदर्शित नहीं किया जा रहा है। विभाग द्वारा जारी आदेश का अनुपालन कई पीडीएस दुकानदारों द्वारा नहीं किया जाता है। इसकी बात की सत्यता जांचने एवं लाभुकों को तय मात्रा में खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण का आदेश दिया गया।

कहां कितने लाइसेंस रद्द व निलंबित किए गए
● हजारीबाग में 3 पीडीएस के लाइसेंस रद्द करने एवं 17 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया

● लोहरदगा में 13 दुकानों का लाइसेंस रद्द करने व 19 पीडीएस दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी

● सरायकेला- खरसावां में 5 दुकानों को निलंबित व 22 दुकान को कारण बताओ नोटिस जारी

● रांची में 14 दुकानों को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया

● पाकुड़ में एक दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द व नौ दुकान को कारण बताओ नोटिस जारी

● रामगढ़ में 6 दुकानों को निलंबित और 14 दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया

● पलामू जिले में 14 दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया

● बोकारो जिले में 56 पीडीएस दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया

● खूंटी में तीन दुकानों को निलंबित किया गया

● चतरा में 6 दुकानों को निलंबित और 37 से स्पष्टीकरण मांगा गया

अगला लेखऐप पर पढ़ें