Hindi Newsझारखंड न्यूज़Stay on Jharkhand 26000 teachers recruitment reason to include CTET and other state TET passed Students

झारखंड में शिक्षक भर्ती पर लगेगा ब्रेक, इस वजह से स्थगित होगी परीक्षा

झारखंड में 26,001 पदों पर सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा स्थगित होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) परीक्षा स्थगित करने की सूचना इसी सप्ताह जारी कर सकता है।

Abhishek Mishra निर्भय, रांचीTue, 2 Jan 2024 07:46 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड में 26,001 पदों पर सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा स्थगित होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) परीक्षा स्थगित करने की सूचना इसी सप्ताह जारी कर सकता है। पूर्व में आयोग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक लिखित परीक्षा 12 जनवरी से 31 जनवरी तक निर्धारित है।

झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब इस परीक्षा में सीटेट और दूसरे राज्यों के टेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जाना है। इसको लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग प्रारंभिक स्कूल शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर रहा है। नियमावली में संशोधन के बाद उसे कैबिनेट से पास कराना होगा। उसके बाद कार्मिक विभाग के माध्यम से जेएसएससी को भेजना होगा। जेएसएससी संशोधित नियमावली के आधार पर सीटेट पास और दूसरे राज्यों से टेट पास अभ्यर्थियों से आवेदन लेगा। इसके लिए एक निश्चित समय सीमा का निर्धारण हो सकता है।

जेएसएससी 10-15 दिनों का समय इन अभ्यर्थियों को दे सकता है। उसके बाद पूर्व में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के साथ-साथ नए आवेदन करने वाले सीटेट व दूसरे राज्यों के टेट पास अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी। इसलिए ही 12 जनवरी से निर्धारित परीक्षा को स्थगित कर फरवरी-मार्च से आयोजन किया जा सकेगा।

यह भी बता दें कि छह से 26 फरवरी तक मैट्रिक-इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा निर्धारित है। ऐसे में इसके बाद ही सहायक आचार्य की लिखित परीक्षा हो सकेगी। जानकारी के अनुसार परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

कस्तूरबा व झारखंड बालिका विद्यालयों में भी मौका

सीटेट और दूसरे राज्यों से टेट पास अभ्यर्थियों को सहायक आचार्यों के अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की नियुक्ति में भी शामिल होने का मौका मिलेगा। अब तक नियमावली में सिर्फ झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने का प्रावधान था। हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार सीटेट और दूसरे राज्यों से टेट पास अभ्यर्थी अगर सहायक आचार्य बनते हैं तो उन्हें तीन साल के अंदर पहले प्रयास में झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें