soldier found hanging after wife death son had accused of murder jharkhand पत्नी की मौत के बाद फंदे से लटका मिला जवान, बेटे ने लगाया था हत्या का आरोप, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़soldier found hanging after wife death son had accused of murder jharkhand

पत्नी की मौत के बाद फंदे से लटका मिला जवान, बेटे ने लगाया था हत्या का आरोप

सूचना पर विनीता के मायके वाले उसके घर पहुंचकर बीजीएच ले गए, जहां विनीता को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस की पूछताछ में विनीता के 13 वर्षीय बेटे ने पिता पर मां की हत्या का आरोप लगाया है।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 19 June 2024 01:06 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी की मौत के बाद फंदे से लटका मिला जवान, बेटे ने लगाया था हत्या का आरोप

झारखंड के बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ सी में पत्नी विनीता मंडल की हत्या के बाद फरार सीआईएसएफ जवान संजीत मंडल का शव पुलिस ने मंगलवार की सुबह पेड़ से लटका हुआ बरामद किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दंपती का शव परिजनों को सौंप दिया।

बेटे को कमरे में किया बंद
हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने बताया कि जवान की हल्दिया सीआईएसफ इकाई में पोस्टिंग थी। सोमवार सुबह वह छुट्टी लेकर सेक्टर आठ स्थित अपने आवास पत्नी व बेटे के पास पहुंचा। कुछ देर के बाद दंपती के बीच नोक-झोंक शुरू हुई, जो देर शाम तक चलती रही। शाम को जवान ने 13 वर्षीय इकलौते बेटे स्वास्तिक को कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद बेटे को कमरे से बाहर निकाल कर पूछने लगा कि उसकी मम्मी कहां गई है। इधर-उधर खोजने लगा, फिर बाथरूम का दरवाजा बाहर से खोला तो विनीता बाथरूम के अंदर जख्मी स्थिति में पड़ी थी।

बेटे ने लगाया हत्या का आरोप
सूचना पर विनीता के मायके वाले उसके घर पहुंचकर बीजीएच ले गए, जहां विनीता को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस की पूछताछ में विनीता के 13 वर्षीय बेटे ने पिता पर मां की हत्या का आरोप लगाया है। पड़ोस में रहने वाले मृतका के पिता सुदाम मंडल ने भी दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है।

पति की पेड़ से लटकी मिली लाश लेकिन हत्या का संदेह
पुलिस ने बताया कि विनीता को अस्पताल में मृत घोषित किए जाने के कई घंटे बाद तक आरोपी जवान अस्पताल में ही गुमशुम बैठा रहा। इसके बाद अचानक फरार हो गया। मंगलवार सुबह पुलिस ने सेक्टर 11 में पेड़ की डाल से लटका सीआईएसएफ जवान का शव बरामद किया, जो संदिग्ध स्थिति में था। मृत जवान का पैर जमीन से सटा था। साथ ही गले में एक पतली रस्सी बंधी थी, जो शरीर का भार उठाने में सक्षम नहीं थी। ऐसे में जवान की मौत हत्या की ओर इशारा करती है, जिसे आत्महत्या का रूप दिया गया हो।