Hindi Newsझारखंड न्यूज़slight relief to Amisha Patel in Cheque bounce case court grants permission to return money next hearing on 29 may

चेक बाउंस मामले में एक्ट्रेस अमीषा पटेल को थोड़ी सी राहत, कोर्ट ने मंजूर की ये मांग; 29 जनवरी को अगली सुनवाई

कोर्ट में कहा गया कि अमीषा पटेल शिकायतकर्ता को पैसा लौटाने के लिए तैयार है, इसके लिए और समय दिया जाए। इस पर अदालत ने और समय दिया। साथ ही अगली सुनवाई की तारीख 29 जनवरी निर्धारित की है।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, रांचीTue, 23 Jan 2024 10:06 AM
share Share

फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले में न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अमीषा पटेल के वकील ने समय की मांग की। कोर्ट में कहा गया कि अमीषा पटेल शिकायतकर्ता को पैसा लौटाने के लिए तैयार है, इसके लिए और समय दिया जाए। इस पर अदालत ने और समय दिया। साथ ही अगली सुनवाई की तारीख 29 जनवरी निर्धारित की है।

हालांकि समय मांगे जाने पर शिकायतकर्ता के वकील विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने इसका विरोध करते हुए कहा कि मामले को टालने के लिए समय लिया जा रहा है। पिछली सुनवाई में गवाह का प्रति-परीक्षण करने से पूर्व अदालत द्वारा लगायी गई जुर्माने की राशि का भुगतान करना पड़ा था। फिल्म मेकर रांची के अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अमीषा पटेल को दो करोड़ रुपए दिए थे, लेकिन फिल्म नहीं बनी। इसके बाद अमीषा से पैसे वापस मांगे। वापसी के लिए जो दो चेक दिए गए, वे बाउंस कर गए। इसके बाद अजय ने अमीषा व कुणाल ग्रूमर पर धोखाधड़ी का मामला 2018 दर्ज कराया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें