Hindi Newsझारखंड न्यूज़Severe power crisis in Jharkhand Dhoni s wife Sakshi also raised questions

झारखंड में भीषण बिजली संकट, धौनी की पत्नी साक्षी ने भी उठाए सवाल

झारखंड में पिछले कुछ दिनों से रात में लोड शेडिंग जैसी स्थिति है। सोमवार से दिन के वक्त भी यही स्थिति देखने को मिली। बिजली संकट को लेकर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी ने भी सवाल उठाए हैं।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, रांचीTue, 26 April 2022 12:11 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड में गर्मी के साथ बिजली संकट भी बढ़ने लगा है। पिछले कुछ दिनों से रात में लोड शेडिंग जैसी स्थिति सोमवार से दिन के वक्त भी देखने को मिली। बिजली संकट को लेकर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी ने भी सवाल उठाए हैं। साक्षी ने सोमवार की रात ट्वीट करते हुए लिखा कि झारखंड की एक करदाता के रूप में वह पूछना चाहती हैं कि झारखंड में कई सालों से बिजली की कमी क्यों है। उन्होंने आगे कहा है कि हम अपनी तरफ से इस बात के प्रति सदैव सचेत हैं कि ऊर्जा कैसे बचाई जाए। 

मांग और उपलब्धता में बड़ा अंतर 
बीती रात इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से बिजली नहीं मिल पाने से मांग की तुलना में बिजली की उपलब्धता आधी रह गई। इसके बाद सुबह से शाम तक लगातार 400 मेगावाट का अंतर पूरे राज्य में बना रहा। किस्तों में औसतन शहरों में पांच घंटे और ग्रामीण इलाकों में सात घंटे से भी अधिक बिजली कटौती हो रही है। इसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है।   बोर्ड की परीक्षा में जुटे छात्रों की चिंता गहरी हो गई है। 

जेबीवीएनएल के अधिकारियों के मुताबिक राज्य में बिजली की मांग 2600 मेगावाट तक जा रहा है लेकिन, आपूर्ति 2000 से 2100 मेगावाट तक ही हो रही है। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से मांग की तुलना में दस प्रतिशत बिजली भी नहीं मिल पा रही है। बीती रात राज्य में मांग 2000 मेगावाट थी, लेकिन राज्य के पास बिजली केवल 1050 मेगावाट थी। इस कारण पूरे राज्य में रात भर बार-बार बिजली कटौती होती रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें