Hindi Newsझारखंड न्यूज़Rupee 6 crore stolen from gold trader house in Delhi found in Jharkhand

5 बैग में भरे 6.54 करोड़ रुपए लेकर हो गए फुर्र, झारखंड में यूं पकड़े गए बदमाश

झारखंड के गुमला में बस से बरामद रुपये से भरे बैग का खुलासा हो गया है। बैग में कुल 6.54 करोड़ रुपये की बड़ी रकम थी। ये रुपये, दिल्ली के एक स्वर्ण कारोबारी से चुराए गए थे। मुख्य आरोपी धरा गया।

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, रांचीFri, 7 April 2023 10:04 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड के गुमला में बस से बरामद रुपये से भरे बैग का खुलासा हो गया है। बैग में कुल 6.54 करोड़ रुपये की बड़ी रकम थी। ये रुपये, दिल्ली के एक स्वर्ण कारोबारी से चुराए गए थे। मामले में पुलिस ने 22 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके बाकी 2 साथियों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की थी। बता दें कि झारखंड के डालटनगंज से ओडिशा के राउरकेला जा रही बस में सवार आरोपी को सुंदरगढ़ जिले में हिरासत में लिया गया। बस के लगेज कंपार्टमेंट में 5 बैग में रुपये रखे हुए थे। 

5 मशीनें और 10 कर्मियों ने की रुपयों की गिनती
गुमला एसपी एहतेशाम वकारिब ने बताया कि बैंक अधिकारियों ने नोट गिनने वाली मशीन से रुपयों की गिनती की। कुल 6.54 करोड़ रुपये बरामद हुए। इसे दिल्ली के करोलबाग स्थित एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से चुराया गया था। एसपी ने बताया कि बैग से नकदी के अलावा सोने की एक चैन, सोने की तीन अंगूठियां (पत्थर लगी हुईं) और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। 

एसपी ने बताया कि रुपयों के गिनती में 5 मशीनें और करीब 10 एसबीआइ बैंक कर्मी लगाए गए थे। करीब 6 घंटे तक नोटों की गिनती की गई। आयकर विभाग की टीम भी कार्रवाई में शामिल थी। इस बीच करोलबाग (नई दिल्ली) के राधे इंटरनेशनल के मालिक शक्ति जैन भी गुरुवार को गुमला पहुंचे और दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए बरामद रुपए को अपना बताया। लेकिन आयकर विभाग और गुमला पुलिस इसे पर्याप्त मानने से इनकार कर रही है। घटना को तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। फिलहाल दो फरार हैं। एसपी ने बताया कि बरामद रुपए और आरोपी फरीद खान को, जो ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले का रहने वाला है, देर शाम सीजेएम की कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ओडिशा के रहने वाले हैं सभी तीन आरोपी
रुपये से भरे बैग के साथ गिरफ्तार मो. फरीद ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में बताया है कि उसके पिता का मो.जैनुल आबेदीन है। वह राउरकेला मालगोदाम काली मंदिर के पास,थाना उदित नगर जिला सुन्दरगढ़ ओडिशा का रहने वाला है।

विशाल था इस बड़ी चोरी का मास्टरमाइंड
बैगों में भरे रुपये उसने अपने दो दोस्तों विशाल मंडल और मो. कैफ के साथ मिल कर नई दिल्ली के करोलबाग गली नम्बर -6 से चोरी की थी। उसके दोनों दोस्त विशाल मंडल पिता अनिल मंडल व मो. कैफ पिता मकसूद आलम राउरकेला मालगोदाम, काली मंदिर के पास थाना उदित नगर जिला सुंदरगढ़ के ही रहने वाले हैं। कंपनी में काम करने वाले विशाल मंडल ने इस घटना की योजना बनाई थी। उसने ही उसे व मो. कैफ को नई दिल्ली बुलाया था। योजनाबद्ध तरीके से चोरी कर नई दिल्ली से डाल्टनगंज आने वाली बस से तीनों डाल्टनगंज पहुंचे। डालटेनगंज से राउरकेला जाने वाली गुप्ता बस पर सभी बैग को डिक्की में डालकर राउरकेला जा रहे थे। इसी बीच बस में साथ आ रहे विशाल मंडल और मो. कैफ बहाना बनाकर उतर गये। वह बस से नहीं उतरा और पकड़ा गया। मो.फरीद ने पुलिस को यह भी बताया कि विशाल मंडल ने ही जनवरी अपने चाचा सुनील कुमार मंडल की मदद से दिल्ली के सोना व्यापारी के पास काम पर रखवाया था।

गिरफ्त में आये मो.फरीद खान का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। उसके विरुद्ध राउरकेला में तीन आराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तारी के बावजूद वह बहुत सामान्य नजर आ रहा था। उधर गुमला थाना में बरामद रुपये की गिनती के कारण दिन भर थाना के मुख्य द्वार बंद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें