Hindi Newsझारखंड न्यूज़Restoration of 168 para medical doctors in 84 new CHCs of Jharkhand

स्वास्थ्य विभाग में बंपर वेकैंसी, 168 पारा चिकित्सकों की बहाली; नए CHC में होगी नियुक्ति

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने आवश्यक 168 पदों के सृजन एवं अनुपयुक्त 153 पदों के प्रत्यर्पण का प्रस्ताव तैयार कर इसका संलेख प्रशासी पदवर्ग समिति को भेजा है। जल्द नियुक्ति होगी।

Suraj Thakur हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीMon, 31 July 2023 05:24 AM
share Share

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में 84 स्वास्थ्य उपकेंद्र (एचएससी) स्वीकृत किए हैं। इनकी स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में होगी। यहां पारामेडिकल के 168 पदों पर नियुक्ति भी की जाएगी। इन 168 पदों के सृजन के विरुद्ध एकीकृत बिहार में स्वीकृत ऐसे 153 पद जिनकी आवश्यकता वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नहीं है, उसे प्रत्यर्पित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने आवश्यक 168 पदों के सृजन एवं अनुपयुक्त 153 पदों के प्रत्यर्पण का प्रस्ताव तैयार कर इसका संलेख प्रशासी पदवर्ग समिति को भेजा है। प्रस्ताव पर स्वास्थ्य मंत्री का अनुमोदन प्राप्त है।

ग्रामीण इलाकों में 84 नए सीएचसी
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानक के अनुरूप एवं पदों की जरूरत का आकलन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में 84 स्वास्थ्य उपकेंद्र स्वीकृत किए गए हैं। प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए एक एएनएम एवं एक पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, यानी एक केंद्र में कुल दो पद सृजित होना जरूरी है। इन पदों के सृजन के विरुद्ध एकीकृत बिहार में स्वीकृत श्रेष्ठ क्षेत्रीय कार्यकर्ता के 153 रिक्त पद, जिनकी आवश्कता वर्तमान में नहीं है, को प्रत्यर्पित किए जाने का प्रस्ताव है।

सालाना 6.74 करोड़ का अनुमानित खर्च
अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि सृजित होने वाले पदों पर गैर योजना मद में अनुमानित वार्षिक व्यय 6,74,57,376 रुपए होगा। जिसका व्यय का वहन स्थापना व्यय 2210 चिकित्सा तथा लोक स्वास्थ्य, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं, स्वास्थ्य उपकेंद्र के अधीन उपबंधित राशि से किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें