Hindi Newsझारखंड न्यूज़Ration card of people not taking food grains will be canceled in Ranchi

रांची: अनाज नहीं ले रहे लोगों का राशन कार्ड होगा रद्द, उपायुक्त ने दिया निर्देश

जनवितरण प्रणाली की दुकानों से अनाज नहीं लेने वालों के राशन कार्ड रद्द किए जाएंगे। अनाज नहीं लेने वालों को प्रखंडवार चिह्नित कर राशन कार्ड रद्द करने का निर्देश उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दिया है।

Suraj Thakur विशेष संवाददाता, रांचीThu, 20 July 2023 10:04 AM
share Share
Follow Us on

जनवितरण प्रणाली की दुकानों से अनाज नहीं लेने वालों के राशन कार्ड रद्द किए जाएंगे। अनाज नहीं लेने वालों को प्रखंडवार चिह्नित कर राशन कार्ड रद्द करने का निर्देश उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दिया है। रांची जिले में डेढ़ लाख से अधिक कार्डधारी अनाज का नियमित उठाव नहीं कर रहे हैं। बुधवार को खाद्य आपूर्ति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने यह निर्देश दिए। रांची जिले में छह से 12 माह तक अनाज नहीं उठाने वाले करीब 80 हजार लोग हैं। छह माह से अनाज नहीं उठाने वाले 45 हजार और एक साल से अधिक समय से अनाज नहीं लेने 25 हजार हैं।

उपायुक्त ने कार्डधारियों की समीक्षा की
उपायुक्त ने झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत रिक्ति स्थिति, 12-6 महीने से खाद्यान्न का उठाव न करने वाले राशन कार्डधारियों की स्थिति, मोबाइल सीडिंग, डूप्लीकेट यूआईडी, निलंबित डीलर, एनएफएसए के सभी लाभुकों को यूआईडी से सीडिंग, पेट्रोल सब्सिडी, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, मई, जून एवं जुलाई हेतु एनएफएसए योजना के तहत खाद्यान्न की लिफ्टिंग एवं स्थिति की समीक्षा भी की।

शेष सीएमआर इस महीने के अंत तक जमा करें 
उपायुक्त ने सभी मिलरों को सीएमआर जमा करने का निर्देश दिया। जिले के सभी 14 राइस मिलर द्वारा 190 लॉट सीएमआर जमा करना है, जिसमें 126 लॉट सीएमआर की प्राप्ति हुई है। शेष सीएमआर को इस महीने के अंत तक जमा कराने निर्देश दिया गया। मिलर की लैंपस के साथ टैगिंग, ट्रांसपोर्टर की व्यवस्था और गोदाम साफ करने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिया।

किसानों को दूसरी किस्त का भुगतान महीने के अंत तक
रांची जिले में पिछले वर्ष 1274 किसानों द्वारा 80426 क्विंटल धान अधिप्राप्ति लैंपस के माध्यम से की गई थी। पिछले साल सुखाड़ की स्थिति के कारण लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो पाई। डीसी ने जितने भी किसानों द्वारा धान लैंपस में जमा किए गए, उसकी राशि ससमय देने का निर्देश दिया। जिले में 816 किसानों को दोनों किस्त का भुगतान हो चुका है, जो 50 करोड़ 58 लाख 7 हजार 338 है। उपायुक्त ने शेष 458 किसानों के बीच 8 करोड़ 20 लाख 35 हजार 438 रुपए की दूसरी किस्त इस महीने के अंत तक करने के निर्देश दिए।

कालाबाजारी करने वालों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई
डीसी ने कहा कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया में अनाज की कालाबाजारी में संलिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने एफसीआई से एसएफसी व एसएफसी से एफसीआई में अनाज लाने ले जाने की सुपरविजन और मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। अनाज के मूवमेंट पर पैनी नजर रखते खामियों की जानकारी देने को कहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें