Hindi Newsझारखंड न्यूज़Ration card of motorcyclists will not be canceled in Jharkhand

जिनके पास मोटरसाइकिल है, रद्द नहीं होगा उनका राशन कार्ड; वित्तमंत्री का बड़ा ऐलान

राशन कार्डधारी का कार्ड इस आधार पर रद्द नहीं किया जाएगा कि उसने पेट्रोल की सब्सिडी ली। कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अच्छादित सभी परिवारों को जिनके पास बाइक है, योजना का लाभ ले सकते हैं।

Suraj Thakur मुख्य संवाददाता, रांचीFri, 3 March 2023 06:05 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशनकार्डधारी परिवारों के पास निबंधित दो पाहिया वाहन के लिए सब्सिडी लेने को लेकर भ्रांतियों को दूर किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि किसी भी राशन कार्डधारी का कार्ड इस आधार पर रद्द नहीं किया जाएगा कि उसने पेट्रोल की सब्सिडी ली। वित्त मंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अच्छादित सभी परिवारों को जिनके पास बाइक है, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने बाइकधारकों पर क्या कहा
गुरुवार को सदन में विधायक राज सिन्हा के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा राशनधारी परिवारों को पेट्रोल में 250 रुपए की सब्सिडी देने की योजना को लेकर अफवाह फैलायी गई है, जिसकी वजह से सीएम सपोर्ट योजनांतर्गत राशनकार्डधारी लाभ नहीं उठा पा रहे है। मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राशन कार्डधारियों के बीच यह अफवाह फैला दी गई कि बाइक के लिए पेट्रोल सब्सिडी लेने वाले का राशनकार्ड खत्म कर दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि लोग इस योजना का लाभ सही से नहीं उठा पा रहे, इसकी दूसरी वजह यह है कि सब्सिडी लेने के किए प्रज्ञा केंद्र में आवेदन देना पड़ता था, लेकिन अब सुधार किया गया है। राशन डीलर के यहां ही अब ठप्पा लगाकर आवेदन दिया जा सकता है।

डीटीओ को भी दिया गया है निर्देश 
मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि गांव में अधिकांश लोग सेकेंड हैंड दोपहिया वाहन का इस्तेमाल करते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए ओनरशिप भी जरूरी है। डीटीओ को भी निर्देश दिया गया है कि वह ओनरशिप बदलने संबंधी आवेदन को समय से निपटाएं। राज सिन्हा ने सवाल उठाया कि पेट्रोल, डीजल पर वैट कम करने की योजना राज्य सरकार की है या नहीं। जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 22 प्रतिशत ही वैट लेती है, जबकि केंद्र 29 से 30 फीसदी वैट लेती है। ऐसे में केंद्र सरकार वैट कम कर आमलोगों को राहत दे।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें