Hindi Newsझारखंड न्यूज़Ranchi court rejects demand of Ameesha Patels lawyer in check bounce case

अमीषा पटेल चेक बाउंस केस में कोर्ट ने ठुकराई उनके वकील की यह मांग, जानें पूरा मामला

अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस केस में सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता ने प्रार्थी के गवाह का जिरह करने के लिए समय की मांग की।

Suraj Thakur संवाददाता, रांचीMon, 7 Aug 2023 02:10 PM
share Share

अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस केस में सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता ने प्रार्थी के गवाह का जिरह करने के लिए समय की मांग की। इस पर प्रार्थी के अधिवक्ता ने समय मांगे जाने का विरोध किया। पार्थी के अधिवक्ता ने कहा कि गवाह दो निर्धारित तारीख से आ रहा है। गवाह को डिस्चार्ज किया जाए। इसके बाद अदालत ने प्रार्थी के अधिवक्ता का अनुरोध को स्वीकार करते हुए गवाह को डिस्चार्ज कर दिया। साथ ही मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय की। 

अगली सुनवाई में पेश होगा दूसरा गवाह
अगली निर्धारित तारीख को प्रार्थी की ओर से गवाह नंबर 2 को प्रस्तुत किया जाएगा। बता दें कि पिछली तारीख में गवाह का प्रति-परीक्षण करने पर अमीषा पटेल पर 500 रुपये का जुर्माना अदालत ने लगाया था। बता दें कि फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह से अमीषा पटेल ने 2 करोड़ रुपये लिए थे। वापसी के लिए जो चेक दिया गया वह बाउंस कर गया। अजय कुमार सिंह के द्वारा पैसा मांगने पर अमीषा पटेल ने  2 चेक दिया था।.वह.दोनो चेक  बाउंस हो गया था। जिसको लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी  का मामला 2018 दर्ज कराया था।

11 अगस्त को गदर-2 में नजर आएंगी अमीषा पटेल
अमीषा पटेल पिछले दिनों केस के सिलसिले में कोर्ट में पेश होने के लिए रांची भी आई थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमीषा पटेल 11 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म गदर-2 में नजर आएंगी। इसमें उनके अपोजिट सनी देओल हैं। अमीषा पटेल मशहूर भारतीय अभिनेत्री हैं और उन्होंने करियर में गदर, आप मुझे अच्छे लगने लगे, हमको तुमसे प्यार है और भूल-भुलैया जैसी फिल्मों में काम किया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें