Hindi Newsझारखंड न्यूज़Ranchi Civil Court issues warrant against Bollywood actress Ameesha Patel

मुश्किलों में घिरीं अमीषा पटेल, फ्रॉड करने के आरोप में वारंट जारी

। आरोप है कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये लिये, लेकिन राशि लेने के बाद म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। एक फिल्म के लिए भी ढाई करोड़ लिए।

Suraj Thakur संवाददाता, रांचीFri, 7 April 2023 07:32 AM
share Share
Follow Us on

फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट से वारंट जारी किया गया है। यह वारंट झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह की ओर अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर के खिलाफ दाखिल चेक बाउंस, धोखाधड़ी और धमकी मामले में किया गया है।

मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को
मामले की सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत में हो रही है। सुनवाई के दौरान जब जारी समन पर अभिनेत्री कोर्ट नहीं पहुंची तो अदालत ने वारंट जारी किया। मामले में अगली सुनवाई की तारीख 15 अप्रैल निर्धारित की गई है। अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने कोर्ट केस (शिकायतवाद) 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में की थी।

झारखंड हाईकोर्ट से मिला हुआ था स्टे
मामले में काफी समय से झारखंड हाईकोर्ट से स्टे मिला हुआ था। इसके कारण सुनवाई प्रभावित रही। आरोप है कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये लिये, लेकिन राशि लेने के बाद म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। साथ ही अमीषा पर फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड रुपये ऐंठने का भी आरोप है। एकरारनामा के अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने पैसे की मांग की। टालमटोल के बाद अक्तूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद अजय सिंह ने मुकदमा किया।

2017 में शिकायकर्ता से हुई थी ऐक्ट्रेस की मुलाकात
रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में वर्ष 2017 में डिजिटल इंडिया को लेकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इसमें अमीषा पटेल मुख्य अतिथि एवं अजय सिंह अतिथि के रूप में मंच पर साथ बैठे थे। उसी दौरान अमीषा से मुलाकात हुई और फिल्म में पैसे लगाने का ऑफर मिला था। इसके बाद उन्होंने ढाई करोड़ रुपये अमीषा के खाते में डेढ़ महीने में ट्रांसफर किए थे।

इन फिल्मों से मिली थी अमीषा पटेल को पहचान
फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अमीषा पटेल को सन्नी देओल स्टारर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा से शोहरत मिली। इसके बाद अमीषा पटेल ने आप मुझे अच्छे लगने लगे, हमको तुमसे प्यार है, ये है जलवा, क्या यही प्यार है, हमराज, रेस-2 और भूल-भूलैया जैसी फिल्मों में काम किया। अब, अमीषा पटेल गदर-2 में सनी देओल के अपोजिट नजर आएंगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें