ranchi airport on high alert after bomb threat what preparations बम की धमकी के बाद हाई अलर्ट पर रांची एयरपोर्ट, क्या-क्या तैयारियां , Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़ranchi airport on high alert after bomb threat what preparations

बम की धमकी के बाद हाई अलर्ट पर रांची एयरपोर्ट, क्या-क्या तैयारियां

एयरपोर्ट से प्रस्थान करने वाले यात्रियों के सभी संदिग्ध सामानों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। बम से संबंधित मेल की सूचना रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसी के अतिरिक्त अन्य एजेंसियों को भी दी गई है।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीWed, 19 June 2024 06:26 AM
share Share
Follow Us on
बम की धमकी के बाद हाई अलर्ट पर रांची एयरपोर्ट, क्या-क्या तैयारियां

झारखंड के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बुधवार को दिन के 1.10 बजे के बाद रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा हाई अलर्ट कर दी गई। इसके तहत आने जाने वाले संदिग्धों पर कड़ी निगरानी के आदेश जारी किए गए। रांची आनेवाले और यहां से प्रस्थान करने वाले विमानों के संदिग्ध यात्रियों की सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट परिसर के आसपास हर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।

एयरपोर्ट से प्रस्थान करने वाले यात्रियों के सभी संदिग्ध सामानों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। बम से संबंधित मेल की सूचना रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसी के अतिरिक्त अन्य एजेंसियों को भी दी गई है। रांची एयरपोर्ट को दिन के 1.10 बजे मेल मिला था, जिसमें देश के अन्य कई एयरपोर्ट के साथ रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी।

इसकी जानकारी देते हुए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्य ने बताया कि दिन के 1.10 बजे एक मेल पर रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस मेल की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रांची के साथ कई एयरपोर्ट को यह धमकी मिली है। इसमें पटना, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, मिजोरम, दीमापुर, अहमदाबाद, लखनऊ और अन्य कई एयरपोर्ट शामिल हैं। मेल की जांच की जा रही है और यह पता लगाया रहा है कि यह किसने भेजा है। यह नॉन स्पेशिफिक मेल है। इसमें मेल भेजने वाले का स्थान या पहचान नहीं रहता।

क्या-क्या तैयारियां

● बिरसा मुंडा एयरपोर्ट आनेवाले हर संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की जांच की जा रही है।

● एयरपोर्ट के आसपास सीआईएसएफ के जवान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

● सुरक्षा एजेंसी के अतिरिक्त अन्य एजेंसियों को भी धमकी की सूचना दे दी गई है।