Hindi Newsझारखंड न्यूज़Ramgarh Divya State Topper in Inter Science in Jack Board Exam

JAC Result 2023: सिक्योरिटी गार्ड की बेटी बनी साइंस स्टेट टॉपर, ट्यूशन-कोचिंग के लिए नहीं थे पैसे

हिन्दुस्तान से बातचीत में उसने कहा कि अच्छे अंक के लिए उसने काफी मेहनत की। मां-पिता की सामान्य आय के कारण उसने कहीं ट्यूशन भी नहीं किया। घर के पास की शिक्षिका चंदा सिन्हा उसे निशुल्क पढ़ाती थीं।

Suraj Thakur संवाददाता, रामगढ़Wed, 24 May 2023 09:44 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड बोर्ड के इंटर साइंस की टॉपर दिव्या कुमारी चिकित्सक बनना चाहती है। हिन्दुस्तान से बातचीत में उसने कहा कि अच्छे अंक के लिए उसने काफी मेहनत की। मां-पिता की सामान्य आय के कारण उसने कहीं ट्यूशन भी नहीं किया। घर के पास की शिक्षिका चंदा सिन्हा उसे निशुल्क पढ़ाती थीं। बाकी वो घर में ही छह से सात घंटे मेहनत करती थी।

सिक्योरिटी गार्ड पिता बेटी की कामयाबी से खुश
बेटी की उपलब्धि पर सिक्यूरिटी गार्ड का काम करने वाले पिता श्लोक बिहारी रामा ने कहा कि बेटी में हमलोगों के साथ साथ पूरे रामगढ़ का नाम रौशन किया है। अपनी टॉपर बेटी के लिए दिव्या के माता-पिता ने कई सपने देखे हैं। दिव्या मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है, लेकिन अभिभावकों की आय उतनी नही है कि वो उसे महंगे मेडिकल की पढ़ाई करवा सके। इसलिए दिव्या के अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अपील की है कि वे दिव्या को स्कॉलरशिप दिलाने में मदद करें। वहीं, माता कुसुम देवी ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही मेहनती थी। इसके साथ साथ वो घर का हर काम करती थी। मां सिलाई का काम करती हैं।

जैक बोर्ड ने 10वीं और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी किया
गौरतलब है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को 10वीं और इंटर साइंस का परिणाम जारी कर दिया। नामकुम स्थित जैक ऑडेटोरियम में शिक्षा सचिव के रवि कुमार और जैक अध्यक्ष सुनील कुमार महतो ने परिणाम जारी किया। इंटर आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे इस महीने के अंत में जारी किए जाएंगे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें