जामताड़ा के डीईओ पर कार्रवाई की तैयारी, जानें क्या है कारण
जामताड़ा के जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की तैयारी चल रही है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने उन पर कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा है।...
rupesh प्रतिनिधि, जामताड़ा Fri, 8 May 2020 01:28 AM
Share
जामताड़ा के जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की तैयारी चल रही है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने उन पर कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा है। हालांकि इसको लेकर गुुरुवार देर शाम तक विभाग से आदेश जारी नहीं किया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि जामताड़ा डीईओ के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि विधायक इरफान अंसारी ने आरोप लगाया था कि गोपालपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय दूधकेबड़ा की शिक्षिका बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती थीं। डीईओ बांके बिहारी सिंह को इसकी शिकायत की गई थी, पर उन्होंने मामले की जांच नहीं की। विधानसभा सत्र में यह मामला सदन के पटल पर रखा गया था। सदन की ओर से मामले को शिक्षा विभाग को भेज दिया गया था।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।