Hindi Newsझारखंड न्यूज़Practical examination of class 10th and 12th in jack board starts from today

JAC बोर्ड में 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा आज से, आंतरिक मूल्यांकन भी होगा शुरू

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2023 की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन और आंतरिक मूल्यांकन सात फरवरी से शुरू किया जा रहा है। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च में शुरू होगी।

Suraj Thakur हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीTue, 7 Feb 2023 05:59 AM
share Share

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2023 की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन और आंतरिक मूल्यांकन सात फरवरी से शुरू किया जा रहा है। संबंधित सभी स्कूल व कॉलेजों में प्रैक्टिकल व इंटरनल असेसमेंट लिया जाएगा।

जैक के निर्देश के बाद संस्थानों ने पूरी की तैयारी
जैक के निर्देश के बाद संस्थानों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। प्रायोगिक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन में करीब सात लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। ये परीक्षाएं चार मार्च तक चलेंगी। जिन विषयों में प्रैक्टिकल होना है, वह 20 अंकों का होगा। वहीं जिन विषयों में प्रैक्टिकल नहीं है, उसमें आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा। प्रैक्टिकल व इंटरनल असेसमेंट के लिए संबंधित स्कूलों के एक शिक्षक के अलावा दूसरे स्कूलों के दो शिक्षकों को लगाया जा रहा है। संस्थानों को हर दिन इसकी रिपोर्ट जैक की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। चार मार्च तक प्रायोगिक परीक्षाएं ली जाएंगी। जो छात्र-छात्राएं प्रैक्टिकल व इंटरनल असेसमेंट में मौजूद नहीं रहेंगे, उन्हें इसका अंक नहीं मिलेगा।

14 मार्च से 4 अप्रैल तक मैट्रिक की परीक्षा होगी
जैक की 14 मार्च से चार अप्रैल तक मैट्रिक की परीक्षा होगी, जबकि 14 मार्च से पांच अप्रैल तक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होगी। ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिव और उत्तरपुस्तिका पर लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। अप्रैल के अंत से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। इसके बाद जून में परिणाम जारी किया जाएगा। मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के बाद अप्रैल में आठवीं, नौवीं व 11वीं की ओएमआर शीट पर परीक्षा होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें