Hindi Newsझारखंड न्यूज़Police remand of PLFI supremo Dinesh Gope extended for one more day

एक और दिन बढ़ी PLFI उग्रवादी दिनेश गोप की रिमांड, अब तक क्या मिला

सोमवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर दिनेश गोप को विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। एनआईए ने और पुलिस रिमांड की मांग की थी जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने 1 और दिन का वक्त दिया। अब तक 12 दिन पूछताछ हुई

Suraj Thakur संवाददाता, रांचीMon, 5 June 2023 12:18 PM
share Share

Dinesh Gope Police Remand: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की पुलिस रिमांड एक और दिन बढ़ा दी गई है। पुलिस 12 दिन तक दिनेश गोप से पूछताछ कर चुकी है। सोमवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर दिनेश गोप को विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। एनआईए ने और पुलिस रिमांड की मांग की थी जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने 1 और दिन का वक्त दिया। अब 1 दिन और पूछताछ करने के बाद दिनेश गोप को एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब तक दिनेश गोप की निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। 

21 मई को गिरफ्तार हुआ था दिनेश गोप
गौरतलब है कि दिनेश गोप को एनआईए ने 21 मई को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। वह इन दिनों नेपाल में वेश बदलकर रह रहा था। दिनेश गोप ने रिमांड में पूछताछ के दौरान बताया कि वह नेपाल से कनाडा भागने की फिराक में था और इसके लिए पासपोर्ट भी बनवा रहा था। नेपाल में दिनेश गोप पंजाबी वेश-भूषा बनाकर रह रहा था और ढाबा चलाता था। वहीं से अपनी सारी आपराधिक गतिविधियां संचालित करता था। दिनेश गोप ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने राजनीति में आने की प्लानिंग की थी। वह सरेंडर करके राजनीति में आना चाहता था और इस काम के लिए उसे किसी ने बड़े राजनेता से मिलवाने का वादा किया था। इसके एवज में 2 करोड़ रुपये भी लिए थे। दिनेश गोप ने कहा कि उसे बाद में समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है। 

दिनेश गोप की निशानदेही पर हथियार बरामद
पीएलएफआई उग्रवादी दिनेश गोप की निशानदेही पर पुलिस ने 2 अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। दिनेश गोप ने बताया कि उसे बिहार के नालंदा से हथियारों की सप्लाई का जाती थी। दिनेश गोप के पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) की गतिविधियां झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में चलती थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें