Hindi Newsझारखंड न्यूज़police alert officers will be deployed at 27 sensitive places qrt bike patrolling ambulance

त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट, 27 संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे अधिकारी; पांच क्यूआरटी गठित

धनतेरस-दीपावली के मद्देनजर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस ने शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी, अग्निशमन और बाइक दस्ते का गठन किया गया है।

Sneha Baluni विशेष संवाददाता, रांचीSat, 22 Oct 2022 06:40 AM
share Share

धनतरेत-दिवाली के लिए शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके लिए शहर में थानों के पुलिसकर्मियों व गश्ती दल के अलावा 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैयार रहने के निर्देश हैं। बाजारों में सादे लिबास में भी पुलिस तैनात रहेगी। धनतेरस बाजार, विशेष तौर पर गहनों व बर्तनों की दुकान के आसपास विशेष चौकसी रहेगी। इस संबंध में उपायुक्त और एसएसपी ने संयुक्त निर्देश जारी किया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी, अग्निशमन व बाइक दस्ते का गठन किया गया है।

प्रमुख स्थानों पर वरीय अधिकारी तैनात रहेंगे 

रांची पुलिस ने कुछ स्थानों को संवेदनशील माना है। ऐसे 27 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां पुलिस अधिकारी टीम के साथ रहेंगे। रांची में भ्रमण कर अपराध वाले हॉटस्पॉट्स को चिह्नित किया गया है। कोतवाली, सुखदेवनगर, पंडरा ओपी, लालपुर, लोअर बाजार, सदर, बरियातू, डोरंडा, अरगोड़ा, जगन्नाथपुर, धुर्वा व तुपुदाना ओपी इलाके में विशेष नजर रखी जाएगी। चिह्नित जगहों पर तैनात जवानों को संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

36 बाइक दस्ता तैनात रहेगा 

सुरक्षा के लिए शहर के विभिन्न इलाकों मे 36 बाइक दस्ता भी प्रतिनियुक्त रहेगा। किसी प्रकार की सूचना के बाद यह दस्ता तुरंत कूच करेगा और स्थिति को नियंत्रिक करेगा।

अग्निशमन वाहन और एंबुलेंस भी मौजूद रहेंगे

शहर के 14 स्थानों पर अग्निशमन वाहन तैनात किए जाएंगे। कई प्रमुख स्थानों पर एंबुलेंस की भी तैनाती की जाएगी। कंट्रोल रूम में भी एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन रहेंगे। जरूरत पर संपर्क किया जा सकता है।

पंडालों में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई

काली पूजा में शहर और जिलों के प्रमुख पूजा पंडालों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की गई है। 13 पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेट रहेंगे, जबकि छह विर्सजन स्थलों पर भी उनकी प्रतिनियुक्ति की गई है।

आपात स्थिति से निपटने को पांच क्यूआरटी गठित

आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर के पांच प्रमुख स्थानों में पुलिस क्यूआरटी की प्रतिनियुक्ति की गई है। क्यूआरटी बूटी मोड़, अल्बर्ट एक्का चौक, पिस्का मोड़, बिरसा चौक, चांदनी चौक व कांके रोड में तैनात रहेगी। दिवाली को लेकर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों व प्रमुख स्थलों में विशेष रूप से जवानों की तैनाती की गई है। सभी प्रमुख चौक-चौराहों में संबंधित थाना के पदाधिकारी के साथ बल की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें