Hindi Newsझारखंड न्यूज़PLFI militant Dinesh Gope told ED that levy money was invested in companies

दिनेश गोप ने कबूला, लेवी के पैसे कंपनियों में किया निवेश; ED ने खंगाला पूरा नेटवर्क

रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में ईडी ने दिनभर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से पूछताछ की। पीएमएलए के तहत दर्ज बयान में दिनेश गोप ने स्वीकार किया है कि सहयोगियों के जरिए पैसे निवेश किए थे।

Suraj Thakur मुख्य संवाददाता, रांचीTue, 4 July 2023 06:35 AM
share Share

रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में ईडी ने दिनभर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से पूछताछ की। पीएमएलए के तहत दर्ज बयान में दिनेश गोप ने स्वीकार किया है कि सहयोगियों के जरिए पैसे निवेश किए थे। उसने लेवी की राशि का निवेश अपनी दोनों पत्नियों व सहयोगियों के जरिए किया। दिनेश गोप ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया है कि सुमंत कुमार के डायरेक्टरशिप में बनी कंपनी में भी उसने निवेश किया। वहीं नोटबंदी के दौरान पुराने नोट को बैंक में जमा कराने के लिए बेड़ो में पेट्रोल पंप मालिक के इस्तेमाल की बात भी स्वीकारी।

असिस्टेंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारियों ने की पूछताछ
ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में टीम दिन के 11 बजे रांची केंद्रीय कारा पहुंची थी। वहां अधिकारियों ने शेल कंपनियों व लेवी की राशि के निवेश के पहलुओं पर पूछताछ की। इससे पहले केंद्रीय एजेंसी एनआईए भी दिनेश गोप से लंबी पूछताछ कर चुकी है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार को भी ईडी रांची जेल में दूसरे दिन की पूछताछ करेगी।

ईडी ने दिनेश गोप से पूरे नेटवर्क के बारे में पूछताछ की
ईडी ने दिनेश गोप से उसके पूरे नेटवर्क, लेवी के पैसों के स्रोत, पैसों का निवेश करने वाले सहयोगी कारोबारियों के बारे में पूछताछ की। ईडी को पूर्व में राज्य सरकार ने दिनेश गोप व उसके परिजनों की संपत्ति का विवरण भेजा था। उन संपत्तियों के विषय में भी दिनेश गोप से ईडी ने पूछताछ की। हालांकि पूछताछ में ईडी के समक्ष दिनेश गोप ने इन पहलुओं पर क्या खुलासा किया, यह स्पष्ट नहीं है। गौरतलब है कि दिनेश गोप को एनआईए ने नेपाल से गिरफ्तार किया था। फिर उसे भारत लाया गया। पहले एनआईए ने पूछताछ की। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें