कुख्यात उग्रवादी दिनेश गोप से 8 दिन तक पूछताछ करेगी NIA, मिली रिमांड
तकरीबन 2 दशक से राजधानी रांची सहित आसपास के जिलों में आतंक का पर्याय रहे उग्रवादी दिनेश गोप को नेपाल से गिरफ्तार किया। रविवार को उसे एनआईए 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली से रांची लाई।
उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप से एनआईए पूछताछ करेगी। कोर्ट ने दिनेश गोप को 8 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि सोमवार को पीएलएफआई उग्रवादी दिनेश गोप को कड़ी सुरक्षा में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 8 दिन की रिमांड सौंपी। बताया जाता है कि दिनेश गोप के अधिवक्ता ने 14 दिन की रिमांड का विरोध किया था। अब राष्ट्रीय एजेंसी 8 दिनों तक उग्रवादी दिनेश गोप से पूछताछ करेगी।
2 दशक तक झारखंड में रही दहशत
तकरीबन 2 दशक से राजधानी रांची सहित आसपास के जिलों में आतंक का पर्याय रहे उग्रवादी दिनेश गोप को नेपाल से गिरफ्तार किया। रविवार को उसे एनआईए 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली से रांची लाई। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश गोप नेपाल और मॉरिशस से अपनी गतिविधियां संचालित करता था। वह वेश बदलने में भी माहिर था। दिनेश गोप पर 30 लाख रुपये का इनाम है। 25 लाख रुपये झारखंड पुलिस की तरफ से और 5 लाख रुपये एनआईए ने घोषित कर रखा था। उसके खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण और रंगदारी वसूलने के 102 मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि फौज में चयनित होने के बावजूद दिनेश गोप ने अपराध का रास्ता चुना।
युवाओं को दे रखी थी संगठन की फ्रेंचाइजी
बताया जाता है कि पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) का संस्थापक दिनेश गोप संगठन में आपराधिक प्रवृत्ति के युवाओं को भर्ती करता था। अलग-अलग जिलों में युवकों के ऐसे ही ग्रुप को उसने पीएलएफआई की फ्रेंचाइजी दे रखी थी। वह महंगे मोबाइल, हथियार और पैसे देकर युवकों को अपनी ओर आकर्षित करता था। कहा जा रहा है कि दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद अब पीएलएफआई तकरीबन खात्मे की ओर है। हाल ही में पुलिस ने खूंटी में पीएलएफआई उग्रवादी सोनाराम गुड़िया को गिरफ्तार किया था।