हेमंत सोरेन सरकार के दो साल पूरे होेने पर पारा शिक्षकों को मिलेगी सौगात, 29 दिसंबर को वेतनमान का होगा ऐलान
झारखंड के 64 हज़ार पारा शिक्षकों को हेमंत सोरेन सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में वेतनमान की सौगात मिलेगी। 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पारा शिक्षकों के वेतनमान की घोषणा करेंगे। सोमवार...
झारखंड के 64 हज़ार पारा शिक्षकों को हेमंत सोरेन सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में वेतनमान की सौगात मिलेगी। 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पारा शिक्षकों के वेतनमान की घोषणा करेंगे। सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस पर सहमति बनी। अब पारा शिक्षकों के साथ अगली बैठक होगी, जिसमें उनके लिए बनाई गई सेवा शर्त नियमावली पर अंतिम सहमति बनाई जाएगी। इसके लिए छठ के बाद पारा शिक्षकों को बुलाया जाएगा।
राज्य सरकार के आला अधिकारियों के साथ पारा शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली पर बैठक करने के बाद शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि नियमावली पहले से तैयार है। पारा शिक्षकों को बिहार मॉडल पर वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। 2021 पार नहीं होगा। इसी साल 29 दिसंबर को वेतनमान देने की घोषणा की जाएगी। अधिकारियों के साथ बैठक कर सहमति बना ली गई है।
अब छठ पर्व के बाद पारा शिक्षकों को बुलाकर बैठक की जाएगी। तीन आकलन परीक्षा (दक्षता परीक्षा) में पास नहीं करने वाले पारा शिक्षकों पर कहा कि बिहार मॉडल लागू करने की बात है, इसमें जो होगा लागू किया जाएगा। पारा शिक्षकों के साथ अंतिम सहमति के बाद सेवा शर्त नियमावली के प्रस्ताव को वित्त विभाग और विधि विभाग भेजा जाएगा। दोनों विभागों से स्वीकृति मिलने के बाद राज्य सरकार इस पर अपनी मुहर लगाएगी।
अलग-अलग होगा ग्रेड पे
टेट पास पारा शिक्षकों और आकलन परीक्षा (दक्षता परीक्षा) पास होने वाले पारा शिक्षकों का अलग-अलग ग्रेड पे होगा। सभी पारा शिक्षकों को 5200-20,200 का वेतनमान मिलेगा। टेट पास पहली से पांचवी के पारा शिक्षकों को 2400 और छठी से आठवीं के पारा शिक्षकों को 2800 का ग्रेड पे मिलेगा। वहीं, दक्षता परीक्षा पास करने वाले पहली से पांचवी के पारा शिक्षकों को 2000 और छठी से आठवीं के पारा शिक्षकों को 2400 का ग्रेड पे मिलेगा। शिक्षा मंत्री समेत विकास आयुक्त, वित्त सचिव, शिक्षा सचिव ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।
पंचायत और प्रखंड सहायक अध्यापक कहलाएंगे पारा शिक्षक
राज्य के पारा शिक्षक वेतनमान मिलने के साथ पारा शिक्षक नहीं कहलाएंगे। वह पंचायत सहायक अध्यापक और प्रखंड सहायक अध्यापक कहलाएंगे । इन पारा शिक्षकों को चार श्रेणियों में बांटा जाएगा। स्नातक प्रशिक्षित व शिक्षक पात्रता परीक्षा पास पारा शिक्षक और स्नातक प्रशिक्षित व आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षक प्रखंड सहायक अध्यापक कहलायेंगे । वहीं, इंटरमीडिएट प्रशिक्षित व शिक्षक पात्रता परीक्षा पास पारा शिक्षक और इंटरमीडिएट प्रशिक्षित और आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षक पंचायत सहायक अध्यापक कहलाएंगे।
बिहार मॉडल लागू हो तो स्वागत : मोर्चा
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय का स्वागत किया है। मोर्चा के प्रद्युमन कुमार सिंह ने कहा कि उच्चस्तरीय कमेटी की बैठक में बिहार मॉडल को हुबहू लागू करने पर निर्णय हुआ है, ये स्वागत योग्य कदम है।छठ के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो एकीकृत मोर्चा के शिष्टमंडल को बुलाएंगे तो तस्वीर और साफ होगी। मोर्चा उम्मीद करता है कि इस नियमावली से राज्य के सभी पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान का मार्ग प्रशस्त होगा।