Hindi Newsझारखंड न्यूज़nusrat run sex racket also child theft jharkhand police arrested same 9 month child

सिर्फ बच्चा चोरी नहीं, सेक्स का बाजार भी सजाती है नुसरत; पुलिस ने 9 महीने के मासूम को बचाया

जांच में पता चला कि सरगना राधा अपने साथी के साथ मिलकर नुदरत ओडिशा में सेक्स रैकेट भी चलाती है। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि इस गिरोह के तार बेंगलुरु से भी जुड़े हुए हैं।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीTue, 21 May 2024 07:17 AM
share Share

कुछ दिनों पहले रांची रेलवे स्टेशन से एक नौ महीने का बच्चा गायब हो गया था। पुलिस ने बच्चा चुराने वाले गैंग को पकड़ लिया है। लेकिन जांच में जो सामने आया उसे जानकर हर कोई हैरान हो गया। दरअसल, जिस गैंग को पुलिस ने पकड़ा है वह बच्चा चोरी के साथ-साथ सेक्स रैकेट भी चला रहा था। कई राज्यों में इनके तार फैले हुए हैं। नुसरत जहां नाम की महिला इस गैंग की सरगना बताई जा रही है।

रांची रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। जेल जाने से पहले आरोपियों से पूछताछ हुई। इसमें पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलीं हैं। पूछताछ में पता चला है कि गिरोह की सरगना राधा उर्फ नुसरत जहां ने अब तक चार बच्चों की बिक्री की है। इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है।

सेक्स का बाजार भी सजाती है नुसरत
जांच में पता चला कि सरगना नुसरत जहां अपने साथी के साथ मिलकर ओडिशा में सेक्स रैकेट भी चलाती है। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि इस गिरोह के तार बेंगलुरु से भी जुड़े हुए हैं। 22 साल की आरोपी सुहाना बेगम शुभम का सौदा बेंगलुरु में की थी। इधर, चुटिया पुलिस की टीम उस महिला को तलाशने के लिए बेंगलुरु जाने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को फिर से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

पुलिस ने 9 महीने के मासूम को बचाया
चुटिया पुलिस ने ओडिशा से बरामद नौ माह के शुभम के माता-पिता का सोमवार को सीडब्ल्यूसी में बयान दर्ज कराया गया। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम ने शुभम को उसके माता-पिता को सौंप दिया। बता दें कि बीते 12 मई को शुभम को रेलवे स्टेशन से आरोपियों ने चोरी कर लिया था। उसके बाद रांची पुलिस ने ओडिशा से बच्चे को बरामद करते हुए तीन महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें