Hindi Newsझारखंड न्यूज़notorious criminal Raja Singh who absconded from RIMS ranchi while treatment arrested

पुलिस को चकमा देकर रिम्स से हुआ था फरार, कुख्यात कैदी राजा सिंह गिरफ्तार

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला की आरआईटी पुलिस ने रांची रिम्स स्थित कैदी वार्ड से फरार कुख्यात राजा सिंह उर्फ राजू उर्फ पगला को कुलुपटांगा स्थित मुन्ना शर्मा के ईट भट्टा के पास गिरफ्तार कर लिया है।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, रांचीTue, 26 March 2024 01:52 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला की आरआईटी पुलिस ने रांची रिम्स स्थित कैदी वार्ड से फरार कुख्यात राजा सिंह उर्फ राजू उर्फ पगला को कुलुपटांगा स्थित मुन्ना शर्मा के ईट भट्टा के पास गिरफ्तार कर लिया है। राजा सिंह के साथ एक और बदमाश कुलूपटांगा का रहनेवाला प्रकाश गोप उर्फ छोटू गोप भी पकड़ा गया है। यह जानकारी सरायकेला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने दी।

24 मार्च को हुआ था फरार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी 24 मार्च को पुलिस कस्टडी से पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया था। जिसके बाद रांची से आदित्यपुर आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुपतांगा स्थित मुन्ना शर्मा के ईट भट्टा के पास रवि शर्मा हत्याकांड का आरोपी रहा मुरारी सिंह की हत्या की योजना बना रहा था। पुलिस ने दोनों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद किया है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया की रिम्स से भागने के बाद आरोपी आरआईटी पहुंचा था, जिसके बाद एडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। 

पुलिस ने छापेमारी कर राजा सिंह एवं प्रकाश गोप को अवैध लोडेड देशी कट्टा एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। राजा ने पूछताछ में बताया कि आरआईटी ट्रांसपोर्ट कॉलोनी के रहने वाले मुरारी सिंह की हत्या करने की योजना बना रहे थे। बता दें कि रवि शर्मा हत्याकांड में मुरारी सिंह भी अभियुक्त रहा है। राजा सिंह उर्फ राजू पगला के खिलाफ जमशेदपुर, सरायकेला और रांची के बरियातू सहित अन्य स्थानों में कई मामले दर्ज हैं, जबकि प्रकाश गोप उर्फ छोटू गोप के खिलाफ आरआईटी थाना में एक आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।

छापेमारी अभियान में आदित्यपुर थाना प्रभारी  नितिन कुमार सिंह, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार, एसआई राजकुमार शाह, आरक्षी उधम सिंह, उमाशंकर सिंह, धीरू रजक और होमगार्ड जवान मनीष प्रसाद सिंह शामिल थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें