Hindi Newsझारखंड न्यूज़neet paper leak cbi arrest riims student solver gang college make committee

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक में रिम्स की छात्रा गिरफ्तार, कॉलेज ने बनाई पांच सदस्यीय जांच कमेटी

नीट पेपर लीक मामले में रिम्स की छात्रा को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। अब रिम्स प्रबंधन ने इस पर प्रबंधन के स्तर से जांच करने के लिए डीन डॉ विद्यापति की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, रांचीSat, 20 July 2024 10:59 AM
share Share

नीट पेपर लीक मामले में रिम्स की छात्रा की सॉल्वर गैंग में शामिल होने की सूचना पर सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को सीबीआई की टीम 2023 बैच की छात्रा को रिम्स हॉस्टल से अपने साथ ले गई थी। अब रिम्स प्रबंधन ने इस पर प्रबंधन के स्तर से जांच करने के लिए डीन डॉ विद्यापति की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है। डॉ विद्यापति के अलावा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ शिव प्रिये, एनेस्थिसिया एचओडी डॉ एके दूबे, डेंटल के डॉ एके शाही और वार्डन सुनंदा झा इस कमेटी में शामिल होंगी।

सीबीआई ने मांगा 2023 बैच का अटेंडेंस रजिस्टर सीबीआई ने पूरी जांच को लेकर 2023 बैच के सभी छात्रों का अटेंडेंस रजिस्टर और हॉस्टल का अटेंडेंस रजिस्टर मांगा है। सीबीआई पटना ऑफिस में इन दोनों को जमा करने के लिए रिम्स के एक चिकित्सक गए हैं। बता दें कि रिम्स की छात्रा के अलावा रिम्स के ही कुछ अन्य छात्रों को इसमें शामिल होने की जानकारी सीबीआई को मिली है। जानकारी के अनुसार उक्त छात्रा ने सीबीआई के सामने खुद के प्रॉब्लम सॉल्वर गैंग में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है।

जांच की बात सामने आते ही गुमसुम रहने लगी थी छात्रा

गिरफ्तार छात्रा को रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल 3 से हिरासत में लिया गया था। रिम्स के एक चिकित्सक के अनुसार पेपर लीक की बात सामने आने के बाद सुरभि के व्यवहार में काफी चेंज आया था। वह गुमसुम और चुपचुप रहने लगी थी। वहीं सहपाठियों और हॉस्टल में साथ रहने वाली छात्राएं इस मामले को लेकर पूरी तरह से शॉक में थी, उन्होंने सुरभि के बारे में कुछ भी बोलने और बात करने से इंकार किया।

10 दिन की रिमांड पर भेजा

नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार रांची के रिम्स की एमबीबीएस की छात्रा सुरभि को शुक्रवार को पटना में सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी के बाद 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं मामले में सीबीआई ने हजारीबाग से भी संदिग्ध सुरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी गुरुवार की देर रात की गई थी। यह हजारीबाग से अबतक चौथी गिरफ्तारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें