नीट रिजल्ट में हजारीबाग ओएसिस स्कूल केंद्र से 22 को 600 से ज्यादा नंबर, विवादों में क्यों सेंटर
ओएसिस स्कूल केंद्र पर शामिल 701 अभ्यर्थियों में एक को 600 अंक और 21 को इससे अधिक अंक मिले हैं। एक अभ्यर्थी को 696 अंक मिले हैं। नीट पेपर लीक को लेकर एनटीए पर भी सवाल खड़े होने लगे थे।
नीट यूजी के रिजल्ट शनिवार को दोबारा जारी कर दिए गए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने केंद्रवार और शहरवार परिणाम घोषित किए। खास बात यह है कि विवादित परीक्षा केंद्रों से से कोई भी टॉपर नहीं है। केंद्रवार जारी रिजल्ट के अनुसार हजारीबाग के ओएसिस स्कूल सेंटर में परीक्षा देनेवाले 22 अभ्यर्थियों को 600 या उससे अधिक अंक मिले हैं। बता दें कि इससे पहले जो नीट का परिणाम जारी हुआ था, उसके बाद से ओएसिस स्कूल विवादों में आ गया।
ओएसिस स्कूल केंद्र पर शामिल 701 अभ्यर्थियों में एक को 600 अंक और 21 को इससे अधिक अंक मिले हैं। एक अभ्यर्थी को 696 अंक मिले हैं। बता दें कि नीट पेपर लीक को लेकर एनटीए पर भी सवाल खड़े होने लगे थे। विवाद के बाद एनटीए ने केंद्रवार रिजल्ट जारी किया है।
ओएसिस के प्राचार्य-उप प्राचार्य किए गए थे गिरफ्तार
नीट पेपर लीक मामले में 28 जून को ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक, उप प्राचार्य मो इम्तियाज सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ एक अखबार के पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया गया था। इसके पहले ईओयू की टीम ने पूछताछ के बाद खुलासा किया था कि नीट पेपर का जो बुकलेट पटना में जला हुआ मिला था, वह ओएसिस स्कूल से निकला था।
जमशेदपुर एनआईटी के पूर्व छात्र संग 3 गिरफ्तार
नीट मामले में सीबीआई ने दो मेडिकल छात्रों समेत तीन को शनिवार को पटना के आसपास से गिरफ्तार किया। छात्रों के अलावा जिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, वह एनआईटी जमशेदपुर से बीटेक कर चुका है। वहीं मेडिकल के जो दो छात्र गिरफ्तार किए गए हैं, वे परीक्षा के दिन हजारीबाग में मौजूद थे। उनसे पूछताछ हो रही है।
हजारीबाग में हल किए गए थे नीट के प्रश्न पत्र
सीबीआई जांच में यह बात सामने आई है कि हजारीबाग में ही सॉल्वर को इकट्ठा कर नीट के लीक प्रश्न पत्र हल कराए गए थे। इसके बाद रॉकी ने पटना में चिंटू समेत कुछ अन्य स्थानों पर सेटर गिरोह को उसका पीडीएफ भेजा था। पटना एम्स के चार छात्र और रिम्स की छात्रा से पूछताछ में सीबीआई को कई जानकारी मिली है।
सीबीआई ने रिम्स के छात्रों का अटेंडेंस रजिस्टर किया जब्त
सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में रिम्स के बैच 2023 के सभी मेडिकल छात्रों का अटेंडेंस और हॉस्टल का अटेंडेंस रजिस्टर जब्त कर अपने पास रख लिया है। सीबीआई द्वारा मांगे जाने पर रिम्स के एक चिकित्सक दोनों रजिस्टर लेकर पटना गए थे। इसके बाद सीबीआई ने दोनों रजिस्टर अपने पास रख लिया है।