Hindi Newsझारखंड न्यूज़Matric and Inter toppers of Jharkhand JAC Board will be honored next month

झारखंड: अगले महीने सम्मानित किए जाएंगे मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स, मिलेगा इनाम

झारखंड में मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को जुलाई में सम्मानित किया जएगा। हर स्कूलों में मैट्रिक व इंटर के तीनों संकायों में टॉप टेन आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसकी तैयारी जारी है।

Suraj Thakur हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीWed, 28 June 2023 07:15 AM
share Share

झारखंड में मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को जुलाई में सम्मानित किया जएगा। हर स्कूलों में मैट्रिक व इंटर के तीनों संकायों में टॉप टेन आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से रिजल्ट जारी करने से पहले ही इसके निर्देश सभी जिलों को दे दिये थे। इस बीच गर्मी की छुट्टियां चल रही थी। ऐसे में जुलाई से अपने स्कूल के टॉप टेन में आने में आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

विद्यालय विकास अनुदान से होगा खर्चा
सम्मान के रूप में शील्ड, मेडल समेत स्कूल अपनी ओर से अन्य सामान देंगे। सम्मान समारोह का आयोजन से पहले स्कूलों में टॉप टेन आने वाले छात्र-छात्राओं का फोटो सहित पोस्टर व फ्लैक्स बनेगा और उसके बारे में प्रचारित किया जाएगा। सम्मान समारोह के दिन स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत लोगों को बुलाकर टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा। फ्लैक्स निर्माण समेत सम्मान सामग्री की राशि सरकार देगी। स्कूल यह राशि विद्यालय विकास अनुदान से निकाल सकेंगे।

राज्य के टॉपर्स भी होंगे सम्मानित 
जैक के मैट्रिक व इंटर के तीनों संकायों के स्टेट टॉपर, सेकेंड टॉपर व थर्ड टॉपर समेत सीबीएसई व आईसीएसई के टॉपर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। जैक बोर्ड में फिलहाल स्क्रूटनी की प्रक्रिया चल रही है, वहीं सीबीएसई व आईसीएसई के टॉपर्स की भी लिस्ट निकाली जाएगी। इन छात्र-छात्राओं को इस साल सम्मानित किया जाएगा। जैक से मैट्रिक करने वाले छात्र-छात्राओं स्कूलों के शिक्षक नामांकन सुनिश्चित करा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें