झारखंड: गढ़वा में अभी नहीं थमा बवाल, सड़क पर आगजनी; बाजार बंद
बता दें कि बुधवार को शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे होली के मौके पर डीजे बजाने को लेकर पुलिस ने मिथिलेश कुमार नाम के युवक की पिटाई कर दी थी। इसमें मिथिलेश को गंभीर चोटें आईं। गुरुवार को पूरा बाजार बंद है।
लाइव हिन्दुस्तान गढ़वाThu, 9 March 2023 08:05 AM
Share
गढ़वा में बुधवार को होली के मौके पर हुए बवाल का असर गुरुवार को भी दिख रहा है। पूरा कांडी बाजार बंद है। ना दुकानें खुलीं और ना ही लोग सड़कों पर आवाजाही कर रहे हैं। गौरतलब है कि कांडी में बुधवार को डीजे बजाने को लेकर पुलिस द्वारा युवक की पिटाई किए जाने से नाराज लोगों ने कांडी में गुरुवार को बंद बुलाया था। गुरुवार को लोग सड़क पर आकर बैठ गए।
बुधवार की शाम को हुआ था बवाल
बता दें कि बुधवार को शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे होली के मौके पर डीजे बजाने को लेकर पुलिस ने मिथिलेश कुमार नाम के युवक की पिटाई कर दी थी। इसमें मिथिलेश को गंभीर चोटें आईं। लोगों ने चंदा करके उसका इलाज करवाया।
बुधवार को युवक की पिटाई के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया था। पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी आई थी।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।