लॉकडाउन 5.0 : झारखंड में एक जून से 8वीं, 10वीं व 12वीं के लिए नहीं खुलेंगे स्कूल
राज्य के सरकारी स्कूलों में 8वीं, 10वीं और 12वीं की पढ़ाई एक जून से शुरू नहीं हो सकेगी। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने इनकी एक जून से शुरू होने वाली क्लास को स्थगित कर दिया है।...
राज्य के सरकारी स्कूलों में 8वीं, 10वीं और 12वीं की पढ़ाई एक जून से शुरू नहीं हो सकेगी। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने इनकी एक जून से शुरू होने वाली क्लास को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में जेसीईआरटी के निदेशक उमाशंकर सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश दे दिए हैं।
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने पूर्व में निर्देश जारी किया था कि लॉक डाउन समाप्त होने के बाद सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में बोर्ड की परीक्षा को देखते हुए 8वीं, 10वीं और 12वीं की कक्षाएं एक जून से शुरू होंगी। लॉक डाउन 30 मई तक निर्धारित की गई। जेसीआरटी के निदेशक उमाशंकर सिंह ने कहा कि लॉकडाउन पूरा होने पर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है। ऐसी स्थिति में एक जून से विद्यालय खुलना संभव नहीं लग रहा है। इसलिए पूर्व निर्धारित 8वीं, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के निर्णय को अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू डॉन के संबंध में दिशा निर्देश मिलने पर विभाग की ओर से उसकी समीक्षा की जाएगी। उसके बाद स्कूल खोलने के संबंध में निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूलों में गैर शैक्षणिक कार्य के लिए शिक्षकों को रोस्टर के आधार पर पूर्व के निर्देश के अनुसार ही काम करना होगा। इसमें शिक्षक नये नामांकन, टीसी वितरण, समेत मध्यान भोजन का चावल वितरण और किताबें बांटने का काम करेंगे।