जेपीएससी पेपरलीक पर हंगामा, अभ्यर्थियों का दावा- जामताड़ा में बिका पर्चा; VIDEO वायरल
JPSC Paperleak: 11वीं जेपीएससी की प्रथम पाली की परीक्षा में जामताड़ा के दो सेंटर, धनबाद के दो सेंटर और चतरा के एक सेंटर पर छात्रों ने पेपरलीक का दावा करते हुए जमकर हंगामा किया।
JPSC Paperleak: झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (11वीं जेपीएससी) की प्रथम पाली की परीक्षा में जामताड़ा के दो सेंटर, धनबाद के दो सेंटर और चतरा के एक सेंटर पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया।
जामताड़ा में मिहिजाम के जनजातीय डिग्री महाविद्यालय व इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में छात्रों ने पेपर लीक होने का आरोप लगा विरोध-प्रदर्शन किया। इस कारण वहां लगभग आधे घंटे विलंब से परीक्षा शुरू हुई। इन दोनों केंद्रों पर 364 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे।
धनबाद में छात्रों ने किया बहिष्कार
धनबाद में भी दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में बने परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने कुछ विशेष अभ्यर्थियों को मनमाने ढंग से लाभ पहुंचाने का आरोप लगाकर परीक्षा का बहिष्कार किया। वहीं राजकीय उच्च विद्यालय पुटकी में परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने उत्तर पुस्तिका के नंबर टैली नहीं करने पर हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र सामने नहीं खोलने का भी आरोप लगाया।
चतरा में हंगामा
चतरा के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज में भी पेपर लीक का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। उनका आरोप था कि पेपर का बंडल सिर्फ दो-चार छात्रों को विश्वास में लेकर ही खोला गया है।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर परीक्षा में जामताड़ा परीक्षा केंद्र पर कदाचार होने का अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। जामताड़ा डीसी कुमुद सहाय ने कहा कि जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
उपायुक्त की रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई सचिव
झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक के आरोप पर जेपीएससी के सचिव अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में कुछ केंद्रों को छोड़ कर परीक्षा शांतिपूर्ण हुई है। जिन कुछ केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने के आरोप लगाए हैं, वहां के डीसी सहित सभी जिलों के उपायुक्तों से रिपोर्ट मांगी गई है। परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी भी करायी जाती है। डीसी की रिपोर्ट व वीडियोग्राफी की जांच की जाएगी। फिर कार्रवाई की जाएगी।
जेएसएससी सीजीएल का पेपर भी हुआ था लीक
इससे पहले जनवरी में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएसएससी सीजीएल) का पेपर भी लीक हुआ था। इसको लेकर भी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था। आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी थी। इसके बाद आयोग के चेयरमैन ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।