Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand Weather 8 died in rain related incidents due to houses collapse and lightening strike IMD updates

झारखंड में बारिश और वज्रपात से 8 की मौत, दर्जनों घर हुए धराशायी; नदियों में उफान

झारखंड में शनिवार को बारिश के कारण राज्यभर में हुए अलग-अलग हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं दर्जनों घर गिर गये। घर गिरने से 3 और आकाशीय बिजली से 4 की मौत हो गई।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, रांचीSun, 24 Sep 2023 07:22 AM
share Share

झारखंड में बीते तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से संकट बढ़ गया है। शनिवार को बारिश के कारण राज्यभर में हुए अलग-अलग हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं दर्जनों घर गिर गये। तीन की मौत अलग-अलग जिलों में कच्चे मकान गिरने से हुई जबकि चार मौत वज्रपात के कारण हो गई। एक मौत उफनाई नदी में बहने से हुई। दो अन्य नदी में बह गये हैं जिनकी खोज जारी है।

उजड़ा आशियाना बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर घर गिरने से उसमें दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। गढ़वा के बिशुनपुरा थाना के पिपरीखुर्द में शनिवार सुबह कुंवर पासवान के कच्चे घर की दीवार गिरने से उसकी पत्नी की दबकर मौत हो गई। पलामू के हैदरनगर के मोकहर खुर्द में खपरैल मकान गिरने से सुरेश राम की मौत हो गई व पत्नी घायल हो गई। वहीं रामगढ़के बरलंगा में दीवार गिरने से 80 वर्षीया जलेश्वरी देवी की मौत हो गई।

ठनका का कहर

संताल और कोयलांचल में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। दुमका के हंसडीहा में ठनका से दो युवकों की मौत हो गई जबकि सात घायल हैं। सभी फुटबॉल मैच देखने गए थे तभी ठनका की चपेट में आ गए। गिरिडीह के पीरटांड़ में शनिवार को ठनका से मंझली देवी नामक महिला की मौत हो गई जबकि फुलमनी देवी झुलस गई। साहिबगंज में ठनका से एक की जान चली गई। इधर, दुमका के श्रीअमड़ा शांतिनगर निवासी मृणाल चक्रवर्ती की मौत नदी में डूबने से हो गई। मृणाल अपने दो साथियों के साथ नदी में नहाने गया था। वहीं,गोड्डा के बसंतसराय में मछली पकड़ने गए दो युवक चेकडैम में बह गए। 

स्कूलों के साथ विभिन्न दफ्तरों पर भी असर

बारिश के कारण राज्य के कुछ जिलों में स्कूलों पर भी असर पड़ा है। साहिबगंज में लगातार बारिश के कारण शनिवार को संत जेवियर्स समेत कई प्राइवेट स्कूल बंद रहे। हजारीबाग में भी शुक्रवार को कई स्कूलों ने कक्षा और परीक्षा का समय बदल दिया था। इतना ही नहीं दफ्तरों में भी आम दिनों की तुलना में उपस्थिति कम रही।

धनबाद में डायवर्सन बहा 20 गांवों का संपर्क कटा

धनबाद के तोपचांची के बिशनपुर में जोरिया पर बन रहे पुल का डायवर्सन शनिवार को तेज बारिश से फिर बह गया है। इससे हरिहरपुर, कोरकोट्टा, बछयदाहा, हनुमानमारा, लक्ष्मीपुर, भेंडरा समेत लगभग बीस गांवों का गोमो से सीधा संपर्क टूट गया। बता दें कि शुक्रवार को भी कई जगह बारिश के कारण पुल-पुलिया ध्वस्त हुए थे।

पलामू से संताल तक हुई अच्छी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड के उत्तरी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते कई जगहों पर भारी बारिश हुई। संताल से पलामू तक अच्छी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश दुमका में 97.0 मिमी हुई। साहिबगंज में 91.4 मिमी और रांची के कांके में 91.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अन्य हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक निम्न दबाव क्षेत्र अब बिहार पर केंद्रित है। इससे बिहार से सटे हिस्सों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज से बादल छंटने के आसार हैं। राजधानी रांची समेत कई जिलों में हलकी बारिश और बूंदाबांदी जारी रह सकती है। आकाशीय बिजली चमकने और ठनका को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें