Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand: two died after Speeding car collided with tree in Saraiyahat

झारखंड : सरैयाहाट में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो की मौत

झारखंड के सरैयाहाट में एन एच -133 देवघर-हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित सरैयाहाट क्षेत्र के चिहुंटिया गांव के निकट स्विफ्ट डिजायर के दुर्घटनाग्रस्त होने जाने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई,जबकि 5...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, सरैयाहाटThu, 8 July 2021 07:46 AM
share Share

झारखंड के सरैयाहाट में एन एच -133 देवघर-हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित सरैयाहाट क्षेत्र के चिहुंटिया गांव के निकट स्विफ्ट डिजायर के दुर्घटनाग्रस्त होने जाने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई,जबकि 5 युवती गंभीर रुप से जख्मी हो गई है। यह घटना बुधवार को सुबह में हुई। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरैयाहाट में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान देवघर जिला निवासी दीपक कुमार गुप्ता के रुप की गई। वे केटरिंग का काम किया करते थे।

गोड्डा जिला के महगामा एक शादी समारोह में केटरिंग का काम करने के लिए गए थे। कार से सभी लोग केटरिंग की सर्विस देकर वापस सरैयाहाट के रास्ते देवघर लौट रहे थे। कार में करीब 7 लोग सवार थे। कार में कोलकाता के केटरर सवार थे। सरैयाहाट के चिहुटियां गांव के पास कार के पीछे का पहिया अचानक ब्लास्ट कर जाने से कार असंतुलित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई। इस घटना में कार सवार केटरिंग के मालिक दीपक कुमार (50) एवं एक युवती मुनमुन कुमारी (26) की मौत मौके पर हो गई। इस घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना की खबर मिलने पर सरैयाहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवती में सहजादी, सुजाता, स्वेता, काजल, रानी कुमारी है। जिसमें रानी कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सक ने उसे देवघर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है। कार हादसे में मारे गए दीपक कुमार गुप्ता अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा देवघर जिला के सचिव थे एवं गणिनाथ सेवा ट्रस्ट से भी जुड़े थे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें