झारखंड में पारा शिक्षकों का प्रदर्शन, वेतनमान के लिए अड़े; 'सरकार आपके द्वार' अभियान का करेंगे विरोध
81 दिनों से राजभवन के पास आमरण अनशन पर बैठे टेट सफल सहायक अध्यापक हरमू मैदान से जुलूस की शक्ल में निकले और झामुमो का केंद्रीय कार्यालय घेरा। यहां 5000 पारा शिक्षकों ने न्याय की गुहार लगाई।
झारखंड में TET पास सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) ने शनिवार को वेतनमान को लेकर झामुमो कार्यालय घेरा। कहा राज्य सरकार अगर जल्द वेतनमान के लिए पहल नहीं करती है तो सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का राज्य भर में विरोध करेंगे। 81 दिनों से राजभवन के पास आमरण अनशन पर बैठे टेट सफल सहायक अध्यापक हरमू मैदान से जुलूस की शक्ल में निकले और झामुमो का केंद्रीय कार्यालय घेरा। यहां 5000 पारा शिक्षकों ने न्याय की गुहार लगाई।
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि सरकार की हठधर्मिता से दिवाली में आंदोलन करना पड़ रहा है। राज्य सरकार अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की है, जबकि रघुवर सरकार वेतनमान देने की ड्रॉफ्टिग तक बना सार्वजनिक कर चुकी थी। यह सरकार दो कदम आगे बढ़ा वापस हो गई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय ने कहा कि झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए घेराव किया जा रहा है। झरीलाल महतो ने कहा कि जब तक वेतनमान नही मिल जाता, तब तक इस बार आंदोलन से उठने वाले नही हैं। प्रदर्शन में दशरथ ठाकुर, महेश मेहता, संजय मेहता, सिमाता घोषाल, मनोज शर्मा, मुख्तार अंसारी, सज्जाद अंसारी, नफीस अख्तर, विष्णु यादव आदि शामिल थे।
झामुमो महासचिव बोले-सरकार के पास बात रखेंगे
संघ के प्रदेश इकाई के 10 सदस्यों के साथ झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय की वार्ता हुई। उन्हेंने स्पष्ट कहा है कि टेट पास पारा शिक्षकों के वेतनमान की मांग पूरी हो इसके लिए जल्द सरकार के पास बात रखेंगे।