Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand para teachers to get 4 percent increment in stipend govt issues order

झारखंड के पारा टीचर्स को सोरेन सरकार की सौगात, मानदेय में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी का आदेश

झारखंड के पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के मानदेय में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी। राज्य के 61 हजार पारा शिक्षकों को चार फीसदी मानदेय बढ़ोत्तरी का लाभ दिया जाएगा।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, रांचीMon, 29 Jan 2024 09:08 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड के पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के मानदेय में चार फीसदी की बढ़ोतरी होगी। जनवरी के मानदेय से बढ़ोतरी का लाभ उन्हें मिल सकेगा। राज्य के 61 हजार पारा शिक्षकों को चार फीसदी मानदेय बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को दिशानिर्देश दे दिया है।

जिलों के डीईओ-डीएसई को निर्देश दिया गया है कि एक जनवरी से वार्षिक चार फीसदी मानदेय में बढ़ोतरी होनी है। इसमें वैसे पारा शिक्षक जिनके शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच हो चुकी है और जिनका अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा संतोषप्रद सेवा प्रदान की संपुष्टि करा ली गई है, उनके मानदेय में चार फीसदी की बढ़ोतरी होगी। जनवरी महीने के मानदेय में चार फीसदी बढ़ोतरी के साथ यह राशि उन्हें दी जाएगी। ऐसे पारा शिक्षकों की सूची अविलंब झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को उपलब्ध करायी जाए।ताकि ससमय मानदेय भुगतान की कार्रवाई की जा सके।

जनवरी 2023 से चार फीसदी मानदेय में बढ़ोतरी की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें करीब पांच हजार पारा शिक्षक को इसका अब तक लाभ नहीं मिल सका है। नगर निगम में पारा शिक्षकों के अनुशासनिक प्राधिकार नहीं होने की वजह से यह समस्या आयी है। ऐसे पारा शिक्षकों का मामला सुलझने के बाद 2023 के चार फीसदी बढ़ोतरी के अनुसार पूरी लंबित राशि का भुगतान किया जाएगा। ऐसे पारा शिक्षकों के लिए इस साल भी यह समस्या आएगी और फिलहाल भुगतान नहीं हो सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें