गैंग्स ऑफ वासेपुर का खौफः सांसद विधायक ने मिलकर किया सड़क का शिलान्यास, डर से ठेकेदार फरार
कभी आपने सिनेमा के पर्दे पर गैंग्स ऑफ वासेपुर का खौफ देखा था। झारखंड के धनबाद में एक बार फिर इसकी धमक देखी जा रही है। वासेपुर गैंग के खौफ से झारखंड में निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। धनबाद के...
कभी आपने सिनेमा के पर्दे पर गैंग्स ऑफ वासेपुर का खौफ देखा था। झारखंड के धनबाद में एक बार फिर इसकी धमक देखी जा रही है। वासेपुर गैंग के खौफ से झारखंड में निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है।
धनबाद के सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा ने जिस सड़क का शिलान्यास किया था, उसका निर्माण बाधित हो गया है। शिलान्यास के एक दिन बाद ही ठेकेदार ने सड़क का निर्माण कार्य बंद कर दिया है। ठेकेदार ने पथ निर्माण विभाग को इसकी सूचना दे दी है। ठेकेदार का आरोप है कि स्थानीय दबंग युवकों द्वारा आधी रात के बाद काम करने वाले मजदूर और मुंशी को परेशान किया जा रहा है।
मशीन उठा कर ले जाने की कोशिश की
पथ निर्माण विभाग ने शहर के भूली मोड़ से वासेपुर आरा मोड़ तक की 1.4 किलोमीटर सड़क मरम्मत के लिए दो करोड़ 20 लाख रुपए का टेंडर निकाला था। इस काम का टेंडर रामनरेश सिंह नामक ठेकेदार ने लिया था। यहां काम एक हफ्ते से चल रहा था। वासेपुर के कुछ युवकों ने काम की गुणवत्ता खराब बताते हुए काम बंद करने का फरमान सुना दिया। सूचना मिलते ही रात दो बजे ठेकेदार भी कार्यस्थल पर पहुंचे। युवकों ने मशीन भी उठा कर ले जाने की कोशिश की।
भूली मोड़ पर ट्रैफिक जाम
भूली मोड़-वासेपुर सड़क की मरम्मत का काम बंद होने की वजह से ट्रैफिक जाम लग जाता है। ठेकेदार द्वारा खोदी गई मिट्टी सड़क किनारे पड़ी हुई है। सोमवार शाम सात बजे से नौ बजे तक यह सड़क जाम रही।
कोई नहीं डाल रहा था टेंडर
भूली मोड़-वासेपुर सड़क का टेंडर दो बार निकाला गया लेकिन डर से कोई ठेकेदार इसे डालने के लिए आगे नहीं आया। वासेपुर और गैंग्स के खौफ से कोई ठेकेदार इस इलाके में काम नहीं करना चाहता है। पथ निर्माण विभाग ने ब्मशक्कत के बाद एक ठेकेदार को काम करने के लिए तैयार किया था, लेकिन उसने भी काम बंद कर दिया।