Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand Khunti police seize arms from PLFI militant Dinesh Gope hideout

PLFI उग्रवादी दिनेश गोप के ठिकाने से 4,720 गोलियां और 35 जिलेटिन मिली, नेपाल से हुई थी गिरफ्तारी

झारखंड में कुख्यात उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के सुप्रीमो दिनेश गोप के ठिकाने से पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया है।

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, रांचीThu, 25 May 2023 08:57 PM
share Share

झारखंड में कुख्यात उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के सुप्रीमो दिनेश गोप के ठिकाने से पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने दिनेश गोप के कोटेगार और गोहारोम में छिपा कर रखी गई 4,720 गोलियां और 35 जिलेटिन सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की है। पुलिस ने हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने 2 सक्रिय उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों के नाम ललित शर्मा और शिवनारायण सिंह है। खूंटी पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि इन हथियारों को कहीं ले जाया जा रहा था। 

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी ललित शर्मा और शिवनारायण सिंह पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप द्वारा छिपा कर रखे गए कारतूस, हथियार और विस्फोटक सामग्री को किसी अन्य स्थान पर छुपाने के प्रयास में हैं। सूचना पर एसपी ने टीम का गठन किया और दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादियों की निशानदेही पर ही पुलिस ने हथियार और विस्फोटक बरामद किया। गौरतलब है कि हाल ही में एनआईए ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को नेपाल से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दिनेश गोप के ठिकाने से 4,720 गोलियां, 35 जिलेटिन, 35 डेटोनेटर वायर, 4 शिकंजा मशीन, 4 देशी कट्टा, 303 राइफल, 2 मैनुअल ड्रील मशीन, हथियार बनाने की मशीन, पिस्तौल की मैगजीन, लोहे का बड़ा स्प्रिंग, 1 गैंती (खुदाई में इस्तेमाल होने वाला हथियार), ब्लू प्लास्टिक तिरपाल, 8 पीएलएफआई पर्चा बरामद किया है। 

एनआईए ने नेपाल से किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि बीते तकरीबन 2 दशक से राजधानी रांची सहित आसपास के जिलों में आतंक और दहशत का पर्याय रहे दिनेश गोप को पुख्ता सूचना के बाद नेपाल से गिरफ्तार किया गया। नेपाल में दिनेश गोप पंजाबी का वेश बनाकर ढाबा चला रहा था। वहीं से वह अपने गुर्गों को निर्देश देता था। यहां झारखंड में उसकी पत्नियां रंगदारी वसूलती थी। 30 लाख के इनामी उग्रवादी दिनेश गोप के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, अपहरण सहित कुल 102 केस दर्ज हैं। फिलहाल एनआईए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें