Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand Khunti police arrested five PLFI militants

झारखंड के खूंटी में धराए PLFI के 5 उग्रवादी, भारी मात्रा में हथियार जब्त

झारखंड के खूंटी में पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिब्रेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया (PLFI) के 5 उग्रवादियों को पकड़ा। खूंटी पुलिस को एक सर्च ऑपरेशन के दौरान यह कामयाबी मिली है।

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, खूंटीMon, 7 Aug 2023 01:23 PM
share Share

झारखंड के खूंटी में पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिब्रेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया (PLFI) के 5 उग्रवादियों को पकड़ा। खूंटी पुलिस को एक सर्च ऑपरेशन के दौरान यह कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि मुरहू थानाक्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने पीएलएफआई के 5 उग्रवादियों को खदेड़ कर पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से भारी संख्या में हथियार जब्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पकड़े गए उग्रवादियों के पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, पीएलएफआई का पर्चा, चंदा रसीद, स्मार्टफोन, बाइक और 10 हजार रुपये नगद जब्त किया है। 

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई एरिया कमांडर टीरा बोदरा इलाके में आया हुआ है। उसके साथ अन्य उग्रवादी मुरहू थानाक्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार और साप्ताहिक हाट लगाने वाले व्यापारियों से लेवी वसूलने की फिराक में थे। सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार ने एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया।

लेवी वसूलने की फिराक में थे उग्रवादी
एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम ने संभावित ठिकाने पर छापा मारा। छापेमारी के क्रम में पीएलएफआई के उग्रवादी भागने लगे। पुलिस ने उन्हें खदेड़ा और 5 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादियों में बोयार सिंह पुर्ती, सामू मुंडा, गोपाल बोडोन्दियार, कानू हेम्ब्रम और मिखाइल हपदपड़ा शामिल हैं। इन सभी के विरुद्ध मुरहू थाना में मामला दर्ज किया गया। 

न्यायिक हिरासत में है सरगना दिनेश गोप
गौरतलब है कि इसी वर्ष मई महीने में एनआईए ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार किया था। दिनेश गोप को नेपाल से गिरफ्तार किया गया था जहां वह पंजाबी वेशभूषा में छद्म रूप से एक ढाबे का संचालन कर रहा था। उसे गिरफ्तार कर पहले दिल्ली लाया गया और फिर ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया गया। दिनेश गोप फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार) में बंद है। गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कई स्थानों से हथियार जब्त किए थे। उसकी एक पुरानी गाड़ी भी जमीन के अंदर गड़ी मिली थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें