Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand Jac Board 10th and 12th board exam may start in March

14 मार्च से शुरू हो सकती है 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा, फरवरी में होगा प्रैक्टिकल

झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा होली के बाद होनी है। 13 मार्च या 14 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा लेने की संभावित तिथि लगभग तय कर ली है।

लाइव हिन्दुस्तान रांचीWed, 4 Jan 2023 11:49 AM
share Share

झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा होली के बाद होनी है। 13 मार्च या 14 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा लेने की संभावित तिथि लगभग तय कर ली है।

जैक अध्यक्ष ने की है परीक्षा की पुष्टि
जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होली के बाद होंगी। होली में परीक्षार्थी-शिक्षक त्योहार मनाने अपने घर जाते हैं, जिससे होली के बाद परीक्षा शुरू करने में कुछ दिन का अंतराल आवश्यक है। मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल तक होगी, जबकि इसके प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन फरवरी में ले लिये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं पूरे सिलेबस से ली जाएंगी। 50 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे, जिनका जवाब ओएमआर शीट पर देना है।

सब्जेक्टिव फॉर्मेट में होंगे 50 फीसदी प्रश्न
50 फीसदी प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे। अतिलघु, लघु, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के जवाब उत्तरपुस्तिका में लिखने होंगे। डॉ अनिल कुमार महतो ने स्पष्ट किया कि इंटरमीडिएट साइंस के छात्र-छात्रा जेई मेन में बैठते हैं। यह अप्रैल में होना है। ऐसे में इस परीक्षा से पहले साइंस की परीक्षाएं समाप्त कर ली जाएगी। अप्रैल तक आर्टस और कॉमर्स की परीक्षाएं होंगी। मई से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें