Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand Inter Arts topper Kashish Parveen wants to become IAS

JAC Arts Result 2023: IAS बनेंगी आर्ट्स टॉपर कशिश परवीन, नाना ने फुटपाथ पर सब्जी बेचकर पढ़ाया; खूब किया संघर्ष

कशिश परवीन आईएएस बनना चाहती हैं। उनका सपना उच्च शिक्षा हासिल करके प्रशासनिक सेवा में जाना है। गौरतलब है कि मंगलवार को जैक बोर्ड ने इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का परिणाम जारी किया। 95.97 फीसदी पास हुए।

Suraj Thakur प्रतिनिधि, कतरास धनबादWed, 31 May 2023 06:31 AM
share Share

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board) ने इंटरमीडिएट आर्ट्स स्ट्रीम (Arts) का रिजल्ट जारी कर दिया। धनबाद के कतरास पचगढ़ी बाजार स्थित मस्जिद पट्टी की रहने वाली कशिश परवीन ने 469 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। नाना कलीमुद्दीन फुटपाथ पर सब्जी बेचते हैं। कशिश परवीन ने मुश्किल परिस्थितियों में अपनी मेहनत के बूते यह कामयाबी हासिल की है। कशिश परवीन आईएएस बनना चाहती हैं। उनका सपना उच्च शिक्षा हासिल करके प्रशासनिक सेवा में जाना है। गौरतलब है कि मंगलवार को जैक बोर्ड ने इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का परिणाम जारी किया। इंटर आर्ट्स में राज्यभर में 95.97 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता पाई। 

डीएवी प्लस-2 हाईस्कूल से की 12वीं
डीएवी प्लस टू हाईस्कूल कतरासगढ़ की छात्रा कशिश ने प्रारंभिक पढ़ाई ज्ञान शिशु मंदिर पचगढ़ी बाजार से की थी। इसके बाद दसवीं बर्ड्स गार्डन स्कूल राजगंज से की थी, उस समय में कोरोना काल होने के कारण उसे पास होने का प्रमाण पत्र मिला था। इंटर के बाद वह सिविल सर्विसेस की तैयारी करेगी। वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। कशिश ने बताया वह प्रतिदिन 8 घंटे पढ़ती है। जब वह इंटर की परीक्षा देने जा रही थी तो अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इसके बावजूद परिश्रम कर परीक्षा दी।

मौसी ने ही की है कशिश की परवरिश
कशिश को 6 माह की उम्र में कोलकाता से उसकी नानी शम्मा खातून कतरास की मस्जिद पट्टी स्थित अपने घर में लायी थी। नानी ने ही उसकी परवरिश की। कशिश के पिता मो. मुमताज कोलकाता में ही कपड़े की दुकान चलाते हैं। कशिश ने कहा, नियमित पढ़ाई करें। इससे प्रश्न का उत्तर लंबे समय तक याद रहता है। कशिश ने सफलता का श्रेय नाना मो कलीमुद्दीन, मामा मो. कलाम, मामी रूबी खातून, मामा मो. सद्दाम आदि को दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें