Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand high court demands sealed report on 21 november in Hotwar Jail Ranchi conspiracy against ED officials

होटवार जेल में ED अफसरों के खिलाफ साजिश पर हाई कोर्ट में सुनवाई, सीलबंद रिपोर्ट मांगी

चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने मंगलवार को एक याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी को 21 नवंबर को सीलबंद रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, रांचीWed, 8 Nov 2023 07:31 AM
share Share
Follow Us on
होटवार जेल में ED अफसरों के खिलाफ साजिश पर हाई कोर्ट में सुनवाई, सीलबंद रिपोर्ट मांगी

झारखंड हाईकोर्ट ने जेल से ईडी अफसरों को फंसाने की साजिश और ईडी की जेल में छापेमारी से संबंधित रिपोर्ट मांगी है। चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने मंगलवार को एक याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी को 21 नवंबर को सीलबंद रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

शिवशंकर शर्मा की याचिका की सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता राजीव कुमार ने अदालत के समक्ष कई मीडिया रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि जेल में बंद कुछ आरोपी अब ईडी अधिकारियों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। सरकार के इशारे पर ऐसा हो रहा है। इसलिए इस मामले में अदालत को खुद संज्ञान लेना चाहिए। इसके बाद अदालत ने महाधिवक्ता को बुलाया। अदालत ने महाधिवक्ता से कहा कि यह गंभीर मामला है। इसको हल्के में नहीं लिया जा सकता।

महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत से कहा कि यह मीडिया ट्रायल है। मीडिया में जो भी बातें आ रही है वह सही नहीं है। ईडी इस मामले की खुद जांच कर रही है। उसने कई जेल के कर्मियों को समन भी जारी किया है। जब ईडी खुद इसकी जांच कर रही है, तो इस पर कोर्ट संज्ञान नहीं ले सकता।

महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के कई आदेशों में यह स्पष्ट किया गया है कि जब कोई एजेंसी किसी मामले की जांच कर रही है, तो मीडिया में प्रकाशित खबरों पर अदालतें स्वत संज्ञान नहीं ले सकतीं। यह मामला भी इसी तरह का है। समन जारी होने के बाद अधिकारी और कर्मचारी ईडी कार्यालय पहुंच भी रहे हैं। ईडी खुद इस मामले की जांच कर रही है। ऐसे में हाईकोर्ट को हस्तक्षेप करना उचित नहीं है। इस पर अदालत ने कहा कि मीडिया की खबरों को कोर्ट सही नहीं मान रहा है, लेकिन ऐसी बातों को सिरे से नकारा भी नहीं जा सकता।

रांची जेल के कर्मचारी दानिश से पूछताछ

ईडी के आरोपियों को जेल में सुविधाएं मुहैया कराने व गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में ईडी ने जेल क्लर्क दानिश से मंगलवार को लंबी पूछताछ की। दिन के 11 बजे दानिश रांची जोनल ऑफिस पहुंचे, जहां करीब नौ घंटे तक उनसे पूछताछ हुई। ईडी ने जेल में बंद मनी लाउंड्रिंग के आरोपी प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल समेत अन्य को सुविधाएं देने के आरोप में दानिश से सवाल पूछे। दानिश के मोबाइल फोन से ही ईडी के गवाहों को धमकी दी गई थी। इस बाबत पूछे जाने पर दानिश ने स्वीकार किया कि जेल अफसरों के कहने पर उसने फोन दिए थे। ईडी के गवाहों ने भी दानिश का नंबर ही ईडी को दिया था। ईडी की टीम बुधवार को रांची जेलर नसीम खान से पूछताछ करेगी। वहीं, जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से ईडी गुरुवार को पूछताछ करेगी।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें