Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand education minister jagarnath mahato corona infected admitted in rims

झारखंड: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना संक्रमित, रिम्स में भर्ती, ट्वीट कर दी जानकारी

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें सोमवार को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार के साथ-साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही...

Malay Ojha रांची । हिन्दुस्तान ब्यूरो, Mon, 28 Sep 2020 05:10 PM
share Share
Follow Us on

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें सोमवार को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार के साथ-साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर उन्होंने बोकारो में कोरोना की जांच करायी थी, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें बोकारो के भंडाराडीह से रिम्स रेफर किया गया। वे 108 एंबुलेंस से रिम्स पहुंचे और ट्रामा सेंटर में भर्ती हुए। चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें फिलहाल बड़ी समस्या नहीं है।

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके इलाज के लिए वह रिम्स में भर्ती हुए हैं। उन्होंने अपील की है कि पिछले दिनों जो भी लोग और परिचित उनके संपर्क में आए हैं वह सभी अपना कोरोना जांच जरूर करवा लें। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के कोरोना संक्रमित होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 

— Jagarnath Mahto (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@Jagarnathji_mla) September 28, 2020

हृदय रोग से भी ग्रसित हैं शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो हृदय रोग से भी ग्रसित हैं। उन्हें 2018 में दिल का दौरा पड़ा था। उसके बाद रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी एक बार एनजीओप्लास्टी हो चुकी है। 

सभी कार्यक्रम हुए रद्द

शिक्षा मंत्री की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। सोमवार को उनकी अध्यक्षता में पारा शिक्षकों, बीआरपी, सीआरपी और कस्तूरबा गांधी स्कूल के संविदा कर्मियों के कल्याण कोष गठन के  नियम को लेकर आम सभा होनी थी। इसे स्थगित कर दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें