Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand education minister announces Rs 3 lakh reward for matriculation and intermediate toppers

झारखंड में इंटर और मैट्रिक टॉपर को मिलेंगे 3 लाख रुपये, शिक्षा मंत्री का ऐलान

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो ने इंटर और मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को 3 लाख रुपये का नगद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री ने मोरहाबादी में ऐलान किया।

लाइव हिन्दुस्तान रांचीThu, 16 Feb 2023 01:09 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड में जैक बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा जारी है। इस बीच राज्य के शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो ने इंटर और मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को 3 लाख रुपये का नगद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री ने यह भी ऐलान किया है कि इंटर और मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में पूरे राज्य में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को भी क्रमश: 2 लाख और 1 लाख रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा। 

जैक और सीबीएसई बोर्ड टॉपर्स को मिलेगा इनाम
गौरतलब है कि इनामी राशि ना केवल झारखंड एकेडमिक काउंसिल के तहत टॉप करने वाले विद्यार्थियों को दी जाएगी बल्कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के टॉपर्स को भी मिलेगी। बता दें कि शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम (मोरहाबादी) में आयोजित राज्य स्तरीय सहाय कप खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में यह ऐलान किया। 

शिक्षा मंत्री ने पिछले वर्ष भी किया था ऐलान
बता दें कि झारखंड में इससे पहले भी टॉपर्स को पुरस्कार मिल चुका है। शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो इससे पहले बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को कार और स्कूटी देने का ऐलान कर चुके हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें