jharkhand Coronavirus : जांच घटी तो संक्रमित मरीज भी घटे, पॉजिटिविटी घटी 0.66 प्रतिशत
राज्य में नए मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है, लेकिन जिस हिसाब से मरीजों की संख्या में कमी आई है, उस हिसाब से पॉजिटिविटी में कमी नहीं हुई है। सितंबर के अंतिम 15 दिनों (15-30 सितंबर) से यदि...
राज्य में नए मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है, लेकिन जिस हिसाब से मरीजों की संख्या में कमी आई है, उस हिसाब से पॉजिटिविटी में कमी नहीं हुई है। सितंबर के अंतिम 15 दिनों (15-30 सितंबर) से यदि अक्तूबर के बीते 15 दिनों (06-21 अक्टूबर) की तुलना की जाए तो मरीजों की संख्या में लगभग 47.86 फीसदी की कमी आई है। पॉजिटिविटी की बात करें तो 0.66 प्रतिशित की कमी आई है। जबकि, जांच की बात करें तो इसी अवधि में 2,69,206 सैंपलों की जांच कम हुई है।
जांच कम हो रही, इसलिए कम मिल रहे मरीज : सितंबर की तुलना में अक्तूबर में जांच की रफ्तार कम हुई है। यही वजह है कि मरीजों की संख्या भी कम हुई है। आंकड़ों की बात करें तो 15 से 30 सितंबर के बीच राज्य में 7,78,581 सैंपलों की जांच हुई। जबकि अक्टूबर के बीते 15 दिनों में 5,09,375 सैंपल जांचे गए। सितंबर के उस 15 दिनों में जहां 19195 संक्रमित मिले थे, वहीं अक्टूबर के बीते 15 दिनों में 9188 मरीज मिले हैं। यानी सितंबर में जहां हर 100 सैंपल में 2.46 पॉजिटिव मिल रहे थे। अक्टूबर के बीते 15 दिनों में 100 सैंपल में 1.80 मरीज पॉजिटवि मिले हैं।
अक्टूबर की तुलना में सितंबर में ज्यादा रिकवरी : रिकवरी की बात करें तो संख्या के हिसाब से अक्टूबर में सितंबर की तुलना में ज्यादा मरीज रिकवर (स्वस्थ) हुए। जबकि नए मरीजों की तुलना में अक्टूबर में ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए। आंकड़ों के अनुसार राज्य में 15-30 सितंबर के बीच 21592 मरीज स्वस्थ हुए। जबकि, 19195 नए मरीज मिले। यानी जितने मरीज मिले, उससे 11 प्रतिशत ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए। वहीं अक्तूबर के बीते 15 दिनों में 9188 नए मरीज मिले, जबकि 12915 मरीज स्वस्थ हुए। यानी जितने मरीज मिले, उससे 29 प्रतिशत अधिक मरीज स्वस्थ हुए।
ऐसे समझें जांच और मरीजों की स्थिति
अवधि जांच मरीज मिले पॉजिटिविटी % मरीज ठीक हुए
15-30 सितंबर 778581 19195 2.46 21592
06-21 अक्तूबर 509375 9188 1.80 12915