झारखंड में मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, पूरे सिलेबस के साथ होगा एग्जाम; देखें पूरा पैटर्न
झारखंड बोर्ड (JAC)ने मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षा मार्च से शुरू होंगी और 5अप्रैल को पूरी होंगी। परीक्षा OMR और आंसर शीट के मिक्स पैटर्न पर कराई जाएगी।
जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होंगी। मैट्रिक की परीक्षाएं तीन अप्रैल व इंटर की पांच अप्रैल तक चलेगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने शुक्रवार को इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। मैट्रिक में लगभग 4.30 लाख और इंटर में करीब 3.50 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक का एडमिट कार्ड 28 जनवरी से, जबकि इंटर का 30 जनवरी से मिलेगा।
मैट्रिक के परीक्षार्थियों का प्रेक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन सात फरवरी से चार मार्च तक संबंधित स्कूलों में होगा। वहीं, इंटर का प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन सात फरवरी से चार मार्च तक संबंधित संस्थानों में होगा। स्कूल और कॉलेज आठ फरवरी से छह मार्च तक प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के अंक जैक की वेबसाइट में अपलोड कर सकेंगे। अगर कोई छात्र प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन में अनुपस्थित रहेगा तो उसे बाद में मौका नहीं मिलेगा न ही उनके आवेदन पर विचार होगा। ऐसे छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के अंक नहीं जोड़े जाएंगे और उससे उनका परीक्षाफल प्रभावित होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी स्कूल और कॉलेज की होगी।
ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका में होगी परीक्षा
मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका में होगी। दोनों परीक्षाएं 40-40 अंकों की होगी, जबकि 20 नंबर प्रेक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के लिए दिए जाएंगे। निर्धारित डेट पर पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षाएं होंगी। मैट्रिक की ओएमआर शीट पर परीक्षा सुबह 9.45 बजे से 11.20 बजे तक होगी, जबकि प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा 11.25 से दोपहर 1.05 बजे तक होगी। ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा के बीच पांच मिनट का अंतराल दिया जाएगा। वहीं, इंटरमीडिएट में ओएमआर शीट पर परीक्षा दो बजे से 3.35 बजे तक होगी। इसके बाद उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा 3.40 बजे से 5.20 बजे तक होगी।
मैट्रिक का मॉडल पेपर जारी
जैक ने मैट्रिक परीक्षा के लिए मॉडल पेपर भी जारी कर दिया है। परीक्षा में पूरे सिलेबस से प्रश्न रखे जाएंगे। 2022 की परीक्षा में 75 फीसदी सिलेबस से आधे से ओएमआर शीट पर और आधे से उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा ली गई थी। 2023 की मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में सिलेबस में कोई कटौती नहीं की गई है और पूरे सिलेबस से सवाल रखे जा रहे हैं।
अप्रैल के अंत से होगा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकेगा। वहीं, इसके परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में या फिर जून में जारी किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में हैं। कई जिलों से परीक्षा केंद्र की सूची आ चुकी है, जबकि कुछ जिलों से आना बाकी है।