Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand Board exams highschool intermediate started 7 lakh 66 thousands students will appear

झारखंड में शुरू हुई मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा, 7.66 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

झारखंड में बोर्ड परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। दोनों परीक्षाओं में 7 लाख 66 हजार 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक में 4 लाख 21 हजार और इंटरमीडिएट में 3 लाख 44 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, रांचीTue, 6 Feb 2024 08:50 AM
share Share

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। दोनों परीक्षाओं में 7 लाख 66 हजार 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक में 4 लाख 21 हजार678 और इंटरमीडिएट में 3 लाख 44 हजार 822 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इंटरमीडिएट साइंस में 94 हजार 433, कॉमर्स में 25 हजार 907 व ऑर्ट्स में 2 लाख 24 हजार 502 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

मैट्रिक के लिए 1238 और इंटरमीडिएट के लिए 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का आयोजन छह फरवरी से 26 फरवरी तक होगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है।

पहली पाली में सुबह 9.45 बजे से दिन के एक बजे तक मैट्रिक की परीक्षाएं होंगी। वहीं, दूसरी पाली में दो बजे से शाम 5.15 बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। इस बार ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं होगी।

मैट्रिक के लिए प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। वहीं, इंटरमीडिएट के लिए सादी उत्तरपुस्तिका दी जाएगी। इसमें ही वस्तुनिष्ट प्रश्न, लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के जवाब लिखने होंगे। छह फरवरी को मैट्रिक व इंटरमीडिएट दोनों के वोकेशनल पेपर की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। साथ ही कई जरूरी व्यवस्थाएं की गईं हैं।

जिला और प्रखंड स्तर पर उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। यह टीम परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगी। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें