Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand board examination date sheet JAC releases tentative calender JAC jharkhand updates

फरवरी में होगी मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा, JAC ने जारी किया संभावित कैलेंडर; यहां देखें

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अगले साल फरवरी में होगी। वहीं, आठवीं की परीक्षा मार्च, नौवीं की जनवरी और 11वीं की फरवरी में होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने संभावित कैलेंडर जारी कर दिया।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, रांचीSun, 3 Sep 2023 08:14 AM
share Share

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अगले साल फरवरी में होगी। वहीं, आठवीं की परीक्षा मार्च, नौवीं की जनवरी और 11वीं की फरवरी में होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर शनिवार को जारी कर दिया। साथ ही, जैक की ओर से जारी सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन अब ऑनलाइन होगा। झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने शनिवार को जैक के स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह में इसे जारी किया।

परीक्षा की संभावित तिथि की घोषणा करने के साथ ही उसके रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने की तिथि भी घोषित की गई है। आठवीं के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर में भरे जाएंगे। नौवीं और 11वीं के आवेदन सितंबर में ही लिए जाएंगे। वहीं 10वीं-12वीं के आवेदन अक्तूबरे में भरे जाएंगेे।

मॉर्क्सशीट का होगा ऑनलाइन वेरिफिकेशन

जैक द्वारा जारी मैट्रिक-इंटर व अन्य सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन ऑनलाइन कहीं से भी हो सकेगा। जैक ने रिजल्ट रिपोजिटरी (जैक रिजल्ट आर्काइव पोर्टल) बनाया है। इसमें ई-वेरिफिकेशन किया जा सकेगा।

जैक ने जारी किया परीक्षा का संभावित कैलेंडर 

परीक्षाएं  संभावित तिथि

आठवीं 

मार्च 2024

आठवीं (स्पेशल) जून 2024

नौवीं

जनवरी 2024
10वीं फरवरी 2024
10वीं (पूरक) जुलाई 2024
11वीं फरवरी 2024
12वीं  फरवरी 2024
12वीं (पूरक) जुलाई 2024
मदरसा जुलाई 2024
मध्यमा जुलाई 2024
पीटीटी सितंबर 2024
इंटर वोकेशनल फरवरी 2024
मॉडल स्कूल अप्रैल 2024
आवासीय विद्यालय अप्रैल 2024
अगला लेखऐप पर पढ़ें